दिल्ली-मुंबई नहीं, जानें भारत का कौन-सा शहर दे रहा सबसे ज्यादा बिजनेसमैन

Published : Dec 01, 2023, 02:40 PM IST
Hurun india 200 list 2023

सार

भारत में सबसे ज्यादा कारोबारी देने के मामले में अब दिल्ली-मुंबई नहीं बल्कि बेंगलुरू टॉप पर है। हुरून इंडिया (Hurun India List) की टॉप 200 लिस्ट के मुताबिक, बेंगलुरू से 129 बिजनेसमैन निकले हैं, जिन्होंने अपने दम पर कारोबार खड़ा किया। 

Hurun India Top 200 List: हुरून इंडिया (Hurun India List) ने अपनी टॉप 200 लिस्ट जारी की है, जिसमें इसमें देश के उन 200 बिजनेसमैन के नाम हैं, जिन्होंने इसी 21वीं शताब्दी में अपने दम पर बड़ा एम्पायर खड़ा किया। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिजनेसमैन देने वाले शहरों में दिल्ली-मुंबई नहीं बल्कि बेंगलुरू टॉप पर है।

बेंगलुरू से 129 बिजनेसमैन को मिली जगह

हुरून इंडिया की टॉप-200 लिस्ट में सबसे ज्यादा बिजनेसमैन बेंगलुरु के हैं। बेंगलुरू से 129 कारोबारियों को शामिल किया गया है। वहीं इसके बाद मुंबई से 78 और दिल्ली-गुड़गांव को मिलाकर 49 बिजनेसमैन लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

D-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी टॉप पर

हुरून इंडिया की टॉप-200 लिस्ट में रिटेल चेन D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) टॉप पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 2.38 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिन्नी बंसल (Binny Bansal) और सचिन बंसल (Sachin Bansal) हैं। इनकी इक्विटी वैल्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

जानें किस सेक्टर की कितनी कंपनियों को मिली जगह

हुरून इंडिया की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा जिस सेक्टर की कंपनियों को शामिल किया गया है, उनमें फाइनेंसियल सर्विसेज 46 कंपनियों के साथ टॉप पर है। इसके बाद रिटेल सेक्टर की 30 कंपनियों को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में 68 कंपनियों के 156 फाउंडर को शामिल किया गया है।

टॉप-10 में शामिल 8 कंपनियां स्टार्टअप

बता दें कि हुरून इंडिया की टॉप-200 लिस्ट में इस लिस्ट में वही लोग शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर बिजनेस खड़ा किया। इस लिस्ट में जेरोधा (Zerodha), रेजरपे (Razorpay), पेटीएम (Paytm) जोमाटो (Zomato) ममाअर्थ (Mamaearth) विंजो (Winzo) जैसे नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में एक तिहाई बिजनेसमैन 40 साल से कम उम्र वाले हैं।

ये भी देखें : 

जानें किस मामले में चीन को पछाड़ टॉप पर पहुंचा भारत, Top-10 में 2 पड़ोसी भी

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें