फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज ऑफ फिलैंथ्रॉपी' लिस्ट में भारत के 3 दानवीरों को मिली जगह, जानें कौन-कौन?

फोर्ब्स (Forbes) ने 'हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी' लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के 3 लोगों को शामिल किया गया है। Heroes of Philanthropy लिस्ट में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं।  

Forbes Asia list of philanthropists: फोर्ब्स (Forbes) ने फिलॉन्थ्रॉपी के फील्ड में परोपकार से जुड़े काम करने वालों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई भारतीयों के भी नाम शामिल हैं। फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी' लिस्ट में भारत के 3 बिजनेसमैन के नाम शामिल हैं।

भारत के इन 3 लोगों को लिस्ट में मिली जगह

Latest Videos

फोर्ब्स एशिया की 'हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी' लिस्ट के 17वें संस्करण में भारत के तीन बिजनेसमैन के नाम शामिल हैं। इसमें इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, DLF के चेयरमैन एमिरेट्स कुशल पाल सिंह और जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ का नाम शामिल है।

Heroes of Philanthropy लिस्ट में 15 नाम

फोर्ब्स की हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी लिस्ट में 15 दानवीरों या परोपकारियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में भारत से 3 लोगों के नाम हैं। हालांकि, फोर्ब्स की इस लिस्ट में किसी को कोई रैंक नहीं दी गई है।

नंदन नीलेकणि - Infosys

फोर्ब्स की हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी लिस्ट में इन्फोसिस के को-फाउंडर और चेयरमैन नंदन नीलेकणि का नाम है। उन्होंने जून 2023 में आईआईटी बॉम्बे को 3.2 अरब रुपये दान किया था। फोर्ब्स के मुताबिक ये वित्तीय मदद भारत के एजूकेशन सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए काम आने वाली है.

कुशल पाल सिंह - DLF

डीएलएफ के कुशल पाल सिंह को भी हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी लिस्ट में जगह मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केपी सिंह ने 731 करोड़ रुपये की रकम देश में परोपकार के कामों में इस्तेमाल करने के लिए इकट्ठा की है। बता दें कि 1961 में केपी सिंह आर्मी छोड़कर अपने ससुर की कंपनी DLF में शामिल हो गए थे। वे 2020 तक DLF के चेयरमैन रहे।

निखिल कामथ - Zerodha

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को भी फोर्ब्स की हीरोज ऑफ फिलॉन्थ्रॉपी लिस्ट में जगह मिली है। निखिल कामथ जून, 2023 में गिविंग प्लेज में शामिल हुए थे। ऐसा करने वाले वो भारत के चौथे बिजनेसमैन हैं। इस प्लेज में शामिल अन्य लोगों में नंदन नीलेकणि उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणी, विप्रो के अजीम प्रेमजी और बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ हैं।

ये भी देखें : 

ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर, एक तो हर दिन दान करते हैं साढ़े 5 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara