LIC Jeevan Utsav: जिंदगीभर चाहते हैं पैसे तो एलआईसी की इस नई स्कीम में लगाएं पैसा, जानें क्या-क्या फायदे?

भारतीय जीवन बीमा निगम ग्राहकों के लिए एक नई पॉलिसी लाया है, जिसका नाम एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) है। जो लोग जिंदगीभर पैसे के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस कवरेज चाहते हैं उनके के लिए ये प्लान सबसे अच्छा है। 

LIC Jeevan Utsav Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation) यानी एलआईसी ने बुधवार को एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) है। यह स्कीम पॉलिसी लेने वाले को जिंदगीभर के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देती है। पॉलिसीधारक को कवर शुरू होने पर दो ऑप्शंस में से कोई एक चुनना होता है। इन विकल्पों के अलग-अलग फायदे हैं। पहला विकल्प- रेगुलर इनकम बेनिफिट और दूसरा -फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट है।

एलआईसी जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल और सेविंग्स इंश्योरेंस पॉलिसी है। एलआईसी की ओर से बताया गया है कि जीवन उत्सव नाम से एक नई स्कीम शुरू की गई है, जिसमें लाइफटाइम गारंटीड रिटर्न मिलेगा। साथ ही संपूर्ण जीवन बीमा का फायदा भी होगा।

Latest Videos

कौन ले सकता है LIC की जीवन उत्सव पॉलिसी

LIC की जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav)पॉलिसी में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। हालांकि, मैक्सिमम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है। इस पॉलिसी में 5 से 16 साल की लिमिटेड प्रीमियम भुगतान अवधि है। यानी न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 साल और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 साल है। इसके साथ ही लाइफ टाइम रिटर्न्स की फैसेलिटी भी है। इस स्कीम के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल है।

किसके लिए सबसे फायदेमंद है ये स्कीम

LIC की जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav)पॉलिसी में पॉलिसीधारक पॉलिसी मैच्योर होने के बाद बीमा राशि के 10 फीसदी के लाइफ लॉन्ग बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। ये पॉलिसी 20-25 साल की अवधि में रिटर्न वाले निवेशकों के लिए सही है।

कितना मिलेगा ब्याज?

LIC जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav)पॉलिसी में delayed और cumulative फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट्स पर 5.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देगी। यह निकासी, सरेंडर या मृत्यु की तारीख तक, जो भी पहले हो, पूरे महीनों के लिए सालाना आधार पर कैलकुलेट की जाएगी। वहीं, रिटन में रिक्वेस्ट देने पर एक पॉलिसीधारक 75% तक रकम निकाल सकता है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों को सर्वाइवल बेनिफिट, मैच्योरिटी बेनिफिट, संचित बेनिफिट, डेथ बेनिफिट मिलता है।

ये भी देखें : 

दुनिया का 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना भारतीय शेयर बाजार, देश की GDP से भी निकला आगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना