दिल्ली के इस आलीशान होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, इतना है एक रात का किराया

दिल्ली के इस होटल में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष रुक चुके हैं। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू, बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा भी ठहर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ इस होटल में रुक चुके हैं।

बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं। दिल्ली का ITC मौर्या होटल यूएस प्रेसीडेंट का ग्रैंड वेलकम करने को तैयार है। इस फाइव स्टार होटल के 400 से ज्यादा कमरे बुक हो चुके हैं। होटल के ग्रैंड प्रेजिडेंशल सुइट में जो बाइडन ठहरेंगे। होटल के दूसरे कमरों में उनके साथ आने वाले अधिकारी और गेस्ट रुकेंगे। यह सुइट जितना खास है, उतना ही आलीशान भी है। आइए जानते हैं कितना खास है होटल मौर्या का प्रेसिडेंशियल सुइट...

बेहद आलीशान है होटल मौर्या का प्रेसिडेंशियल सुइट

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौर्या होटल की 14वीं मंजिल पर प्रेसिडेंशियल सुइट है। इसका नाम चाणक्य सुइट है। साल 2007 में इसे खोला गया था। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां रुक चुके हैं। जो बाइडन से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू, बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ठहर चुके हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ इस होटल (ITC Maurya Hotel) में रुक चुके हैं। चाणक्य सुइट का डिजाइन और थीम गजब का है।

इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है ITC मौर्या होटल

ITC मौर्या होटल का चाणक्य सुइट कई लग्जरी सुविधाओं से लैस है। 4,600 स्क्वायर फीट में फैले इस सूइट को खास तरह से सजाया गया है। इसमें लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम जैसे एक से बढ़कर एक इंतजाम हैं। प्रेसिडेंशियल सुइट की सुरक्षा बेहद कड़ी है। एक पार्किंग का रास्ता, हाई स्पीड वाली लिफ्ट, प्राइवेट ड्रॉइंग रूम, प्राइवेट छत के साथ डाइनिंग का स्पेस और प्राइवेट एंट्री गेट भी है। यह गेट बिल्कुल शाही अंदाज में बनाया गया है। इस सुइट में मास्टर बेडरूम ही नहीं वॉक इन अलमारी, निजी स्टीम रूम, गेस्ट रूम जैसी कई सुविधाएं हैं। सुइट में सोने-चांदी से बने फूलदान और खूबसूरत पेंटिंग्स लगी हैं।

ITC मौर्या होटल के चाणक्य सुइट का किराया

चाणक्य सुइट का किराया इतना है कि एक कार खरीद ली जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाणक्य सुइट में एक रात रुकने का किराया 8-10 लाख रुपए है। यहां जो भी स्टे करता है, उसे प्राइवेट शेफ उपलब्ध कराया जाता है। यह शेफ उनकी पसंद का खाना बना सकता है।

इसे भी पढ़ें

कौन हैं 91 साल के बिजनेसमैन? 20,000 करोड़ की नेटवर्थ-रोज जाते हैं ऑफिस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde