
बिजनेस डेस्क : देश में करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारक ब्याज का पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए पीएफ खाते पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी गई है। लेकिन इस वित्त वर्ष में 5 महीने बाद भी अभी तक बीते वित्त वर्ष का ब्याज पीएफ खाते में नहीं आया है। इसको लेकर पीएफ खाताधारक सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पर सवाल पूछ रहे हैं। अब ईपीएफओ ने इसका जवाब दे दिया है। जानें आखिर कब तक नौकरीपेशा के खाते में पीएफ का ब्याज आएगा...
कब तक आता है पीएफ के ब्याज का पैसा
PF खाते में ब्याज का पैसा वैसे तो 31 मार्च 2023 तक जमा कर दिया जाना है। बावजूद इसके अगस्त खत्म होने वाला है लेकिन अब तक खाताधारक को ब्याज का पैसा नहीं मिला है। इसको लेकर टि्वटर पर ईपीएफओ से अकाउंट होल्डर इसे लेकर सवाल पूछ रहे हैं। टि्वटर पर एक यूजर ने लिखा- 'आखिर हर साल ईपीएफ डिपार्टमेंट क्यों ऐसा ही करता है। संगठन ब्याज क्रेडिट करने की बात तो कहता रहता है लेकिन कभी भी समय पर खाते में पैसा नहीं आता है। अगर कोई कंपनी पीएफ में पैसे डालने में देरी करती है तो उस पर डिपार्टमेंट की तरफ से पेनाल्टी लगा दी जाती है लेकिन खुद ब्याज जमा करने में देरी करने पर क्या?'
PF ब्याज को लेकर सवाल
एक यूजर ने ईपीएफओ और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल करते हुए पूछा- 'आप हमारे खाते में पीएफ का ब्याज कब डालना शुरू करेंगी? क्या इस पर कोई जवाब देंगी आप?' वहीं, एक और यूजर ने सवाल पूछा है कि 'पीएफ खाते में ब्याज डालने की क्या कोई डेडलाइन है, जैसे ITR और टैक्स की होती है या सबकुछ सिर्फ सरकार की दया पर ही चल रहा है?'
पीएफ ब्याज पर EPFO का जवाब
सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के सवाल पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से फिर से वही पुराना जवाब आया है। EPFO ने यूजर्स को जवाब देते हुए बताया कि 'पीएफ खाते में ब्याज की प्रक्रिया पाइपलाइन में है। जल्द ही खाते में इसकी पूरी रकम आ जाएगी। ब्याज पर किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा। कृपया सभी लोग धैर्य बनाए रखें।'
इसे भी पढ़ें
बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी, Tax से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News