
Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स में 202 अंक और निफ्टी में 55 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में अब निवेशकों के मन में सवाल है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। वो कौन-कौन से फैक्टर होंगे, जो बाजार को तेजी या मंदी की तरफ ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही फैक्टर्स के बारे में, जो इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे।
1- मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के शेयर 21 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने ही JFSL का डीमर्जर किया था। जियो फाइनेंशियल के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपए है। यह कीमत 20 जुलाई को तय हुई थी।
2- FII-DII फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में जमकर बिकवाली की। जुलाई महीने में बायर्स रहे FII अगस्त में नेट सेलर बन गए। FII की बिकवाली की मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर इंडेक्स का 103.43 तक बढ़ना और यूएस 10 साल की ट्रेजरी यील्ड का 4.25% होना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि FII की बिकवाली आगे भी बनी रह सकती है। हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) बाजार में खरीदारी कर रहे हैं।
3- रुपए की चाल
भारतीय रुपये की चाल भी बाजार को प्रभावित कर सकती है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था। पिछले हफ्ते रुपया 83.12 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले लगातार चौथे हफ्ते रुपये में कमजोरी देखने को मिली। अगर रुपये में कमजोरी बनी रही तो ये बाजार के लिए नेगेटिव संकेत होंगे।
4- जैक्सन होल सिम्पोजियम
वैश्विक स्तर की बात करें तो बाजार की नजर 24-26 अगस्त को होने वाली जैक्सन होल इकोनॉमिक पॉलिसी मीटिंग पर रहेगी। इस मीटिंग में यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अपनी बात रखेंगे। पॉवेल की स्पीच 25 अगस्त को कंसास सिटी में होगी। बता दें कि जुलाई, 2023 में फेड द्वारा फंड रेट में 25 bps का इजाफा करने के बाद आने वाली पॉलिसी मीटिंग में एक और बढ़ोतरी का संकेत दिया गया था। ऐसे में बाजार की नजर इस पर भी रहेगी।
ये भी देखें :
Tomato Price Today: आज से 40 रुपए में ले जाएं किलोभर टमाटर, जानें किन शहरों में कम हुए भाव
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News