सार

पिछले कुछ महीनों से थाली से गायब हुआ टमाटर अब धीरे-धीरे नजर आने लगा है। टमाटर की कीमतें एक समय 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। हालांकि, अब इसके दाम कम होने लगे हैं। वहीं, सरकार भी टमाटर बेहद कम दाम पर बेच रही है। 

Tomato Price: पिछले कुछ महीनों से थाली से गायब हुआ टमाटर अब धीरे-धीरे नजर आने लगा है। टमाटर की कीमतें एक समय 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। हालांकि, अब इसके दाम कम होने लगे हैं। सरकार भी जनता को राहत देने के लिए सस्ते दाम पर टमाटर बेच रही है। को-ऑपरेटिव संस्थाओं एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) द्वारा कई शहरों में टमाटर बेहद कम दाम पर बेचे जा रहे हैं। 15 अगस्त को भी सरकार ने सिर्फ 50 रुपए प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचे थे।

20 अगस्त से 40 रुपए किलो टमाटर

रविवार 20 अगस्त को सरकार ने टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी एजेंसियों एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) ने अब तक देशभर में 15 लाख किलो से अधिक टमाटर की बिक्री की है। ये टमाटर खुदरा कीमत से काफी कम दाम पर बेचे गए हैं।

देश के इन शहरों में मिल रहा सस्ता टमाटर

एनसीसीएफ (NCCF) और नैफेड (NAFED) देशभर के कई शहरों में सस्ते दाम में टमाटर बेच रही हैं। इनमें दिल्ली-NCR समेत राजस्थान के जयपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में कम दाम पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। जनता को सस्ते रेट में टमाटर बेचने के लिए सरकार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों से खरीदारी कर रही है।

जानें कब से सस्ता टमाटर बेच रही सरकार

- टमाटर की कीमतें जून महीने से बढ़ना शुरू हुईं। हालांकि, सरकार ने जनता को राहत देने के लिए सस्ते में टमाटर बेचने की योजना बनाई।

- सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर (Tomato Price Today) के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए सहकारी संस्थाओं को सस्ती कीमत पर टमाटर बेचने के लिए कहा।

- इसके तहत NCCF और NAFED को शुरुआत में 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचने को कहा गया था।

- हालांकि, दो दिन बाद ही 16 जुलाई को सरकार ने इसे और सस्ता करते हुए 80 रुपए किलो कर दिया था।

- बाद में 20 जुलाई को एक बार फिर टमाटर के दाम घटाकर 70 रुपए प्रति किलो कर दिए गए थे।

- 15 अगस्त से इसमें सीधे 20 रुपए की कमी कर इसे 50 रुपए किलो बेचा जा रहा था। लेकिन अब सरकार ने इसे 40 रुपए किलो बेचने का फैसला किया।

ये भी देखें : 

टमाटर से भी सस्ते मिल रहे ये 10 शेयर, कर सकते हैं मालामाल