
बिजनेस डेस्क : गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक के बाद भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट जैसे प्रोडक्ट्स दूसरे देशों से नहीं मंगाए जाएंगे। सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (USFF) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसका मतलब यह हुआ कि किसी दूसरे देश से ये प्रो़डक्ट्स अब भारत नहीं आएंगे। बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट के आयात पर बैन लगाने का मतलब यह होता है कि इन प्रोडक्ट्स के आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी।
लैपटॉप कंप्यूटर आयात पर बैन क्यों
सरकार का यह कदम मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया पर फोकस करने के लिए उठाया गया है। इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई सेक्टर्स में PLI योजनाएं भी ला चुकी है। अब सरकार के इस फैसले को काफी बड़ा बताया जा रहा है।
चीन को कितना बड़ा झटका
भारत सरकार का ये कदम चीन के लिए झटका माना जा रहा है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की तरफ से गुरुवार को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट, परीक्षण, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन, मरम्मत और वापसी के साथ उत्पाद विकास के उद्देश्य से आने वाली हर खेप में अब 20 वस्तुओं तक छूट दी जाएगी। इसके पीछे मकसद चीन जैसे देशों से आयात कम करना है। इसी नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि 'लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध की श्रेणी में डाल दिया गया है।'
आयात को लेकर सरकार की शर्तें
इसे भी पढ़ें
सरकार का बड़ा फैसला: गैर बासमती चावल के निर्यात पर लगाया बैन, ये है प्रमुख वजह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News