
बिजनेस डेस्क : केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर स्कूली सिलेबस में संशोधन करने और नया सिलेबस तैयार करने के लिए बनाई गई NCERT की पैनल में अब सुधा मूर्ति को भी शामिल किया गया है। जानी मानी लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के अलावा इस पैनल में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विबेक देबरॉय, सलाहकार समिति के सदस्य संजीव सान्याल, RRS विचारक चामू कृष्ण शास्त्री और जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन भी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं सुधा मूर्ति और इस पैनल में उनका क्या रोल होगा?
सुधा मूर्ति कौन हैं
इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की वाइफ सुधा मूर्ति देश की बड़ी लेखिका हैं। सुधा मूर्ति टाटा की पहली महिला इंजीनियर थीं और अब लेखन के साथ समाजसेवा से जुड़ी हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। इनमें 'कैसे मैंने अपनी दादी मां को पढ़ना सिखाया', 'धीरे से बकुला गिरता है', 'महाश्वेता', 'डॉलर बहू' और 'तीन हजार टांके' जैसी पॉपुलर किताबें शामिल हैं। सुधा मूर्ति अपनी बेबाकी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनके मोटिवेशनल स्पीच खूब पसंद किए जाते हैं। उनके काम को देखते हुए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
NCERT की पैनल क्या काम करेगी
सुधा मूर्ति को NCERT की जिस पैनल में शामिल किया गया है, वो बच्चों का सिलेबस बनाने और संशोधन करने के लिए बनाया गया है। इसमें सुधा मूर्ति समेत कुल 19 मेंबल शामिल हैं। इस कमेटी का नाम राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण शिक्षण सामग्री समिति (NCTC) है। समिति का अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान के चांसलर महेश चंद्र पंत हैं। देश में स्कूली शिक्षा के लिए सिलेबस और पाठ्यपुस्तक डेवलपर्स के लिए ये कमेटी रोडमैप बनाएगी।
एजुकेशन को लेकर क्या है प्लान
बता दें कि केंद्र सरकार साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र से नई सिलेबस और किताबें लाने पर विचार कर रही है। इसकी जिम्मेदारी इस कमेटी को सौंपी गई है। ये कमेटी क्लास 3 से 12वीं तक स्कूली सिलेबस, पाठ्य पुस्तकें और शिक्षण सामग्री डेवलप करेगी।
इसे भी पढ़ें
उम्र 102 साल, संपत्ति 10,784 करोड़, जानें कौन हैं सबसे उम्रदराज अरबपति
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News