करोड़पति बना देगा पैसे बनाने का ये फॉर्मूला, देखते ही देखते बन जाएंगे अमीर

Published : Aug 04, 2023, 03:01 PM IST
Money Making Tips

सार

अमीर बनने के लिए पैसा कमाना जितना जरूरी है, पैसा बचाना और इन्वेस्टमेंट भी उतना ही जरूरी है। इसको लेकर एक फॉर्मूला बताया गया है, जिसे फॉलो कर हर कोई काफी जल्दी पैसे बना सकता है और अमीर बन सकता है।

बिजनेस डेस्क : खूब सारा पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है। हर कोई बहुत जल्द करोड़पति बन जाना चाहता है। ढेर सारा पैसा बनाने के लिए जितना जरूरी कमाना (Money Making Tips) है, उतना ही ज्यादा उसे बचाना भी होता है। कहा भी जाता है कि बचाए हुए पैसे भी किसी कमाई की तरह ही हैं। अमेरिका के स्टीव एडकॉक 35 साल में ही करोड़पति बन गए और अब रिटायरमेंट भी ले ली है। आजकल वे पैसे बचाने के टिप्स और अपने मिलेनियर बनने की आदतें लोगों के साथ शेयर करते हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर पैसे बचाकर करोड़पति बनने का फॉर्मूला बताया है। अगर आप भी इसे जान लेंगे तो कब अमीर बन जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। आइए जानते हैं पैसे बनाने का फॉर्मूला...

पैसा बनाने का फॉर्मूला

पैसा बनाने और करोड़पति बनने का जो फॉर्मूला स्टीव एडकॉक ने दिया है, वह है- Wealth = Income + Investments – Lifestyle...इसका मतलब इनकम और खर्चों में सही बैलैंस बनाकर आप बड़ी संपत्ति बना सकते हैं। सैलरी और इनवेस्टमेंट से जो पैसा आता है, वह आपकी वेल्थ को बढ़ाता है। लाइफस्टाइल पर होने वाले खर्चे से पैसों की कमी होती है। हर महीने आप जितना खर्च अपनी लाइफस्टाइल पर करेंगे आपकी वेल्थ उतनी ही कम होती है।

लाइफस्टाइल में कहां-कहां खर्च होता है पैसा

लाइफस्टाइल में रहना, खाना, पहनना, ट्रैवल, गैजेट्स जैसे खर्चे आते हैं। लाइफस्टाइल पर जो खर्चे होते हैं, उसे पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता है लेकिन उन खर्चों के लिए एक बजय तय कर उसे कम जरूर रखा जा सकता है। स्टीव एडकॉक का मानना है कि लाइफस्टाइल को जितना कंट्रोल करेंगे, उतनी ही जल्दी आपकी इनकम और इनवेस्टमेंट फायदे का सौदा बन जाएगा।

स्टीव एडकॉक कौन हैं

स्टीव एडकॉक एक अमेरिकी इंफ्लुएंसर हैं। आईटी सेक्टर में करीब 14 साल काम करके उन्होंने और उनकी पत्नी ने करीब 1 मिलियन डॉलर जमा कर लिया। इसके बाद 35 साल की उम्र में दोनों रिटायर हो गए। स्टीव आजकल मिलियनेयर हैबिट्स नाम से न्यूजलेटर जारी कर रेह हैं। इसमें वे पैसे बचाने के टिप्स देते हैं। उनकी इसी नाम से एक बुक भी आ चुकी है। स्टीव एडकॉक का कहना है कि कंजूस और किफायती होने में काफी फर्क होता है। अगर आप किफायती हैं तो अच्छा वेल्थ बनाकर जल्दी रिटायर हो सकते हैं। इससे आपकी लाइफ काफी अच्छी बन जाती है।

इसे भी पढ़ें

Investment Tips : नौकरी करते-करते बनना है अमीर, जानें 3 सबसे धांसू टिप्स

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें