सार
नौकरी के साथ अमीर बनने के लिए सही जगह इन्वेस्टमेंट जरूरी है। हर महीने मिलने वाली सैलरी में से घर का खर्च और जरूरतें पूरी करने के बाद निवेश करना आसान भी नहीं है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
बिजनेस डेस्क : जॉब करते-करते पैसा बनाना काफी मुश्किल काम है। कड़ी मेहनत के बाद उतने पैसे नहीं आ पाते जो आपको अमीर बना सके। ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप ढेर सारा पैसा बना सकते है। नौकरी के साथ अगर अमीर बनना चाहते हैं तो अपना पैसा सही जगह इंवेस्ट करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हर महीने की सैलरी घर का खर्च और जरूरतें पूरी करने में ही निकल जाती है तो आखिर पैसे बनाए कैसे जाएं? यहां आपके लिए 3 ऐसे इनवेस्टमेंट टिप्स (Investment Tips), जो नौकरी करते-करते अमीर बनने में आपकी मदद कर सकते हैं...
रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट
अगर आप जॉब कर रहे हैं तो इसके साथ रियल एस्टेट में इंवेस्ट (Real Estate Investment) करना शुरू कर दें। चूंकि, प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में अच्छी लोकेशन पर प्रॉपर्टी देखकर उसमें पैसा लगा दें। एक समय बाद इससे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। रियल एस्टेट में किए गए इंवेस्टमेंट का रिटर्न इस बात पर सबसे ज्यादा डिपेंड करता है कि प्रॉपर्टी की साइज और उसकी लोकेशन क्या है?
शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट
आप अपनी जॉब के साथ ही शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट (Stock Market Investment) की शुरुआत भी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि शेयर बाजार में निवेश लॉन्ग टर्म के लिए ही करें। रिस्क लेने की कैपसिटी का भी पूरी तरह ध्यान रखें। यहां से आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। स्टॉक मार्केट में आपका प्रॉफिट इंवेस्टमेंट की राशि और चुने गए शेयर पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है।
म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट
अगर शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं है और पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट (Mutual Fund Investment) की भी सोच सकते हैं। म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट कर आप एक निश्चित राशि हर महीने SIP में डाल सकते हैं और अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
शेयर खरीदने और बेचने का क्या है राइट टाइम, जानें मुनाफा बनाने के Tips