हर महीने छोटा सा निवेश सिक्योर करेगा बच्चे का फ्यूचर, जानें कहां लगाए पैसा

आज से ही आप बच्चों के लिए SIP की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप हर महीने छोटा सा निवेश भर करते हैं तो बच्चों के बड़े होने पर बड़ा फंड तैयार हो सकता है. इससे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक में आपको काफी मदद मिल सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 28, 2023 10:12 AM IST

बिजनेस डेस्क : बड़े खर्चे को लेकर एडवांस में फाइनेंशियल प्‍लानिंग करना सबसे ज्यादा समझदारी मानी जा रही है। बच्चों के फ्यूचर को लेकर भी माता-पिता इसी तरह की प्लानिंग करते हैं, क्योंकि उनके बड़े होने पर पढ़ाई से लेकर तमाम तरह के खर्चे होते हैं। इसलिए बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए अभी से फाइनेंशियल प्‍लानिंग बेहद जरूरी है। आज से ही आप बच्चों के लिए SIP की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप हर महीने छोटा सा निवेश भर करते हैं तो बच्चों के बड़े होने पर बड़ा फंड तैयार हो सकता है. इससे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक में आपको काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं हर महीने कितना निवेश कर आप अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं...

SIP में कितना करें निवेश

बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करने से पहले अपनी इनकम और बचत को समझें। इसके बाद हर महीने एख निश्चित राशि एसआईपी में निवेश करें। अगर हर महीने 5,000 रुपए से एसआईपी की शुरुआत करते हैं तो जब आपके बच्चे की उम्र 20 साल होगी, तब उसके लिए 50 लाख तक का फंड आसानी से तैयार हो सकता है। एक्‍सपर्ट्स लॉन्‍ग टर्म में एसआईपी की सलाह देते हैं। इससे कंपाउंड इंटरेस्‍ट का फायदा भी मिल सकता है। क्योंकि आमतौर पर एसआईपी में 12 प्रतिशत तक रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है।

5 हजार के निवेश से कितना फंड तैयार होगा

अगर बच्चे के जन्म के समय से ही हर महीने 5,000 रुपए की SIP शुरू कर रहे हैं और आने वाले 20 साल तक उसे कंटीन्यू करते हैं तो इस अवधि में आप कुल 12 लाख रुपए जमा करेंगे। इस पर अगर कम से कम 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 20 साल में कुल 37,95,740 रुपए का ब्‍याज मिलेगा। अब निवेश और रिटर्न को मिला दिया जाए तो आपके पास बच्चे के लिए 49,95,740 रुपए का बड़ा फंड तैयार रहेगा।

लॉन्ग टर्म निवेश ज्यादा फायदेमंद

एक्सपर्ट हमेशा लॉन्ग टर्म निवेश करने की सलाह देते हैं। अगर 20 साल की बजाय बच्चे के लिए एसआईपी 25 साल तक का करते हैं तो जब ये स्कीम पूरी होगी, तब कुल फंड 94,88,175 रुपए का होगा। इस तरह एक अच्छा-खासा फंड अपने बच्चे के लिए आप तैयार कर सकते हैं। यह फायदा किसी दूसरी स्कीम में नहीं मिलता है। यह कैलकुलेशन एसआईपी पर एवरेज रिटर्न पर किया गया है। इससे ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

Personal Loan : जानें कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन, कितना देना होगा ब्याज

 

 

Share this article
click me!