रिलायंस ग्रुप की 46वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी इसी साल गणेश चतुर्थी पर 'जियो एयर फाइबर' लॉन्च करेगी। यानी अब ग्राहकों को बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी।
Reliance AGM: रिलायंस ग्रुप की 46वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी इसी साल गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) पर 'जियो एयर फाइबर' लॉन्च करेगी। यानी अब ग्राहकों को बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्मेमाल कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। बता दें कि जियो एयर फाइबर एक दिन में 150,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। ये फिजिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में करीब 10 गुना ज्यादा है।
9 महीने में 96% गांवों में मिलेगी Jio की सेवाएं
मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले 9 महीने में देश के 96 प्रतिशत गांवों में जियो की 5जी सर्विस मिलने लगेगी। भारत के विकास में जियो 5जी और जियो भारत बड़ा योगदान देगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के देशभर में 45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करेगा Jio
मुकेश अंबानी ने कहा- जियो प्लेटफॉर्म को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। 200 मेगावॉट के AI-रे़डी कंप्यूटिंग तैयार किए जाएंगे। AI के उपयोग से जियो का नेटवर्क कवरेज और पावरफुल होगा। इसके साथ ही आकाश अंबानी ने ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च का भी ऐलान किया।
jio 5जी पूरी तरह केंद्र के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत
मुकेश अंबानी ने Reliance AGM संबोधन के दौरान कहा- जब हमने 2016 में 4G लॉन्च किया था, तो उस समय ग्लोबल कंपनियों से करार किया था, लेकिन 5G रोलआउट पूरी तरह से इनहाउस है। जियो की 5जी सर्विस केंद्र सरकार के आत्म निर्भर भारत मिशन के तहत है।
रिलायंस बोर्ड से अलग होंगी नीता अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा- भारत में विश्व की अगुआई करने की क्षमता है। भारत न रुकता है, न थकता है और न हारता है। नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना अहम योगदान देने के लिए कमिटेड है। मुकेश ने आगे कहा- रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा, आकाश और अनंत अंबानी शामिल होंगे। वहीं, नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी।
ये भी देखें :
हीरे जड़ी घड़ी पहनती हैं नीता अंबानी, कीमत इतनी कि आ जाएंगी 5 CAR