1500 रुपए में 1500 बीमारियों का मुफ्त इलाज, सरकार दे रही 5 लाख का हेल्थ बीमा

Published : Aug 28, 2023, 02:52 PM IST
Health Insurance

सार

राज्य में अभी तक ऐसे परिवार जिनकी सालाना 1.80 लाख रुपए है, उन्‍हें फ्री में इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है।

बिजनेस डेस्क : देश में आज भी कई परिवार ऐसे हैं, जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) नहीं है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने आयुष्‍मान योजना (Ayushman Scheme) चलाया है। कम आय वाले लोग इसका फायदा उठा सकता हैं। इस स्कीम को लेकर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने अब 3 लाख से कम सालान आय वालों का भी आयुष्‍मान कार्ड (Ayushman Cards ) बनाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस योजना का फायदा उठाने के लिए सालाना 1500 रुपए का प्रीमियम भी देना होगा।

किन अस्पतालों में मिलेगा इलाज

3 लाख तक सालाना आय वाले परिवारों के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड की मदद से 1,290 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मिलेगा। इन अस्पतालों में जाकर मुफ्त इलाज पा सकते हैं। इन अस्‍पतालों की लिस्ट में फोर्टिस और मेदांता मेडिसिटी जैसे 575 प्राइवेट अस्‍पताल हैं।

1500 बीमारियों का फ्री में इलाज

आयुष्‍मान योजना के तहत 1,500 बीमारियां कवर की जाती हैं। इस कार्ड से कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का इलाज भी कराया जा सकता है। हरियाणा सरकार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में करीब 8 लाख फैमिली ऐसी है, जिनकी सालाना कमाई यानी आय 3 लाख रुपए तक है। मौजूदा 1.80 लाख रुपए सालाना की आय के नियम के कारण ये परिवार आयुष्मान का लाभ लेने से चूक जाते हैं। ऐसे में सरकार ने इन परिवारों को भी इस स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। बता दें कि 1.80 लाख वार्षिक आय वालों को यह स्कीम बिना किसी प्रीमियम के मिलता है।

आयुष्‍मान कार्ड कब तक बनेगा

अगर आप हरियाणा में रहते हैं और सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 1,500 रुपए प्रीमियम देकर आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं। 15 अगस्त से ही हरियाणा सरकार का पोर्टल खुल गया है। 30 सितंबर तक आप कार्ड बनवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

कंपनी दे रही एम्प्लॉय हेल्थ प्लान, फिर क्यों जरूरी Health Insurance

 

 

PREV

Recommended Stories

हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स
तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका