HCL Tech Share Price: IT दिग्गज HCL टेक्नोलॉजी के शेयर में गिरावट, Infosys और TCS भी टूटे

Published : Aug 28, 2023, 12:14 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 12:16 PM IST
HCL Tech Share Price

सार

भारत की IT दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का शेयर सोमवार 28 अगस्त को बाजार खुलते ही दवाब में दिख रहा है। शेयर बाजार में बढ़त के बावजूद कंपनी का स्टॉक 0.13% की गिरावट के साथ फिलहाल 1152 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

HCL Tech Share Price: भारत की IT दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का शेयर सोमवार 28 अगस्त को बाजार खुलते ही दवाब में दिख रहा है। शेयर बाजार में बढ़त के बावजूद कंपनी का स्टॉक 0.13% की गिरावट के साथ फिलहाल 1152 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। एक समय ये शेयर टूटकर 1139 रुपए तक पहुंच गया था, हालांकि बाद में निचले लेवल से इसमें कुछ हद तक रिकवरी देखी गई।

जुलाई में आए थे HCL Tech के तिमाही नतीजे

कंपनी ने 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जुलाई में जारी किए थे। 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कंपनी ने 3,531 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन सालाना आधार पर (YoY) कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 7.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

पिछले साल की आखिरी तिमाही में कमाए थे 3983 करोड़

बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने पिछले फाइनेंशियल ईयर (2022-23) की चौथी तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) के दौरान 3,983 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत ज्यादा है।

HCL Tech का 52 वीक हाई और लो लेवल

HCL Tech के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 1202 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो लेवल 882 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 3,12,763 करोड़ रुपए है।

HCL Tech के रेवेन्यू में आई कमी 
फाइनेंशियल ईयर 2024 में HCL Technology के रेवेन्यू में 1.2 की गिरावट देखी गई और ये 26,296 करोड़ रुपए रहा, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही (Q4F23) के दौरान ये 26,606 करोड़ रुपए था। पिछली तिमाही यानी फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही के रेवेन्यू में सालाना आधार पर HCL ने 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। तब कंपनी का रेवेन्यू 26,606 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

IT सेक्टर पर दिख रहा दबाव

सोमवार 28 अगस्त को IT सेक्टर की कंपनियों में दबाव देखने को मिल रहा है। HCL Tech के अलावा इन्फोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) में भी गिरावट देखी जा रही है। TCS का शेयर जहां 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3376 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, वहीं इन्फोसिस में मामूली गिरावट है और ये 1420 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

ये भी देखें : 

दुनिया की इन 10 बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!