हरियाणा और उत्तर-प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। वहीं, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में तेल के रेट में गिरावट देखने को मिली है। चार महानगरों में भी फ्यूल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
बिजनेस डेस्क : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। WTI क्रूड 0.14 डॉलर कम होकर 81.66 डॉलर प्रति बैरल बिकर रहा है। ब्रेंट क्रूड में 0.57 डॉलर का इजाफा हुआ है। अब यह 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने भी 1 अगस्त पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी किए हैं। आइए जानते हैं देश के बड़े शहरों में कहां सस्ता, कहां महंगा हुआ है पेट्रोल डीजल...
एमपी, महाराष्ट्र में सस्ता, हरियाणा में महंगा
मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हुई है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 64 पैसे और डीजल 57 पैसे सस्ता हुआ है। एमपी में भी पेट्रोल 14 पैसे और 12 पैसे सस्ता बिक रहा है। महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हुई है। हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है। यूपी में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपए
कोलकाता- प्रति लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए
चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपए, डीजल 94.33 रुपए लीटर
यूपी से लेकर पटना तक पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा- पेट्रोल प्रति लीटर 96.76 रुपए, डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.44 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपए लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपए, डीजल 89.76 रुपए
पटना- पेट्रोल 107.59 रुपए, डीजल के दाम प्रति लीटर 94.04 रुपए
SMS से चेक करें शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने फोन से SMS कर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की कीमत जानने के लिए RSP और शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। वहीं, BPCL कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखने के बाद उसे 9223112222 नंबर पर भेज दें। उनके पास तुरंत शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट आ जाएंगे। HPCL उपभोक्ता को HPPrice और शहर कोड को 9222201122 नंबर पर भेजना है।
इसे भी पढ़ें
सोना खरीदने का शानदार मौका, कम हुए दाम, चेक करें 1 अगस्त का रेट