Multibagger Stock: इस शेयर में 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, 10 साल में 399 गुना बढ़ गई कीमत

शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर है टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Ltd) का। इस शेयर ने निवेशकों को 10 साल में 399 गुना रिटर्न दिया है। 

Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर है टनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Ltd) का। सॉफ्टवेयर सेक्टर में सर्विस देने वाली इस कंपनी का शेयर कभी महज 3 रुपए का था। हालांकि, आज इस शेयर की कीमत 1197 रुपए हो चुकी है। इस शेयर ने अब तक निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है।

10 साल पहले सिर्फ 3 रुपए का था Tanla Platforms का शेयर

Latest Videos

आज से 10 साल पहले यानी जुलाई, 2013 में Tanla Platforms का शेयर महज 3 रुपए का था। तब से अब तक इसकी कीमत करीब 399 गुना बढ़ चुकी है। यानी इस शेयर में जिसने भी 2013 में 25000 रुपए का निवेश किया होगा, उसका पैसा अब 99,75,000 रुपए हो चुके हैं। यानी वो शख्स करोड़पति बन चुका है।

4 महीने में ही 160% उछला शेयर

Tanla Platforms के शेयर की बात करें तो सिर्फ 4 महीनों में ही इसकी कीमत में 160 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। कंपनी के 52 वीक हाई की बात करें तो ये शेयर 1317 रुपए का हाई बना चुका है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 506 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप 16095 करोड़ रुपए है।

क्या करती है Tanla Platforms?

टनला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Ltd) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर फील्ड से जुड़ी कंपनी है। ये कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप करने के साथ ही उन्हें डिलिवर भी करती है। और डिलीवर करती है। Tanla Platforms Ltd की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका राजस्व करीब 9 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। यह पिछली 7 तिमाही में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। टनला प्लेटफॉर्म का मुनाफा 12.57 फीसदी बढ़कर 136 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर में इन्वेस्ट किए 10 हजार रुपए बन गए 7 लाख, सिर्फ 10 साल में दिया 7500% रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी