महीने में सिर्फ 38 रुपए बचाएं लाखों का बीमा पाएं, बेहद सस्ती है यह इंश्योरेंस स्कीम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, 26 अप्रैल 2023 तक दोनों योजना में 50.4 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हो चुके हैं। लाखों परिवारों को इसका फायदा भी मिला है। इन दोनों ही स्कीम का सालाना प्रीमियम काफी सस्ता है।

बिजनेस डेस्क : अगर आपके पास बचत कम है और अब तक कोई बीमा नहीं कराया है तो आपके पास शानदार मौका है। महीने में सिर्फ 38 रुपए बचाकर आप लाखों का इंश्योरेंस पा सकते हैं। दरअसल, देश में आम आदमी, गरीब और किसानों के लिए मोदी सरकार कई तरह के योजनाएं चला रही है। इनमें कई कल्याणकारी सामाजिक योजनाएं भी शामिल हैं। इन स्कीम्स में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है। इन्हीं में शामिल हैं सरकार की तरफ से चलाई जा रहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जिनमें हर नागरिक को साल में सिर्फ 456 रुपए यानी महीने के 38 रुपए जमा करना है और उन्हें 4 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा मिलती है। आइए जानते हैं दोनों इंश्योरेंस स्कीम के बारें में...

PMBY और PMJJBY स्कीम

Latest Videos

इन दोनों बीमा योजना के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही आपके खाते से पैसा कट जाएगा और आपको बीमा सुरक्षा मिल जाएगी। इन दोनों सरकारी इंश्योरेंस स्कीम में देश के लोगों को दो-दो लाख यानी कुल चार लाख रुपए का बीमा सुरक्षा मिलती है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में दो लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके लिए सालभर में सिर्फ 436 रुपए का प्रीमियम भरना पड़ता है। 18 से 50 साल की उम्र वाले इसका फायदा उठा सकते हैं। इस बीमा योजना का प्रीमियम आपके खाते से अपने आप कट जाती है। यह योजना 1 जून से 31 मई तक एक साल के लिए होती है। हर साल तय समय पर इसे रिन्युअल कराना पड़ता है। योजना के तहत अगर किसी बीमा लेने वाली की मौत हो जाती है तो उसके परिजन को दो लाख रुपए का भुगतान किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है

यह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि भी एक साल यानी 1 जून से 31 मई तक होती है। इसके बाद बैंक खाते से 30 रुपए ऑटो डेबिट हो जाता है और इंश्योरेंस जारी रहता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ सालाना 30 रुपए में ही दो लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है। इस योजना के तहत दुर्घटना में बीमाधारक की मौत, एक्सीडेंट में विकलांग होने की स्थिति में दो लाख की राशि दी जाती है। आंशिक विकलांगता पर सरकार एक लाख रुपए का कवर देती है।

इसे भी पढ़ें

हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले डायबिटीज मरीज ध्यान दें...

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग