
बिजनेस डेस्क : दुनिया में एक ऐसा आइलैंड है, जो कार की कीमत से भी कम में बिक रहा है। यहां का खूबसूरती कमाल की है और आइलैंड खरीदने पर तीन बेडरूम वाला सुंदर ऐतिहासिक फार्म हाउस भी मिल रहा है। इस द्वीप पर आपको नीले खरगोश, हिरण, समुद्री चील और ऊदबिलाव जैसे जीव मिल जाएंगे। स्लेट आइलैंड में से एक इस द्वीप की कीमत कितनी है और यह कहां है, आइए जानते हैं...
कहां मौजूद है बिकने वाला ये आइलैंड
जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं वह स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर मौजूद टोर्सा आइलैंड (Torsa Island in Scotland) है। 85 साल में पहली बार इसे बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। टोर्सा द्वीप स्लेट आइलैंड्स में से एक है। टोर्सा आइलैंड पर एक ऐतिहासिक महल जैसा फार्महाउस भी है। इसमें तीन बेडरूम बनाए गए हैं। यहां से आप समुद्र के खूबसूरत नजारे का आनंद उठा सकते हैं। यह द्वीप के उत्तरपूर्वी भाग में है। हाइलैंड्स के स्कॉटिश कबीले मैकलीन के पास इस टावर हाउस का ओनरशिप था। यह द्वीप की एक चट्टान पर बनाया गया था।
टोर्सा आइलैंड की खासियत
हाइलैंड के पहले कुल में से एक मैकलीन हाइलैंड्स के पास बड़ी मात्रा में अर्गिल की जमीन थी। टोर्सा नाम नॉर्स मूल से आता है। जिसका हिंदी में मतलब 'थोर का द्वीप' है। यह समृद्ध कबीले के इतिहास वाली जगह है। इसे बेचने की लिस्ट में बताया गया है कि इस द्वीप की खूबसूरती को स्निप, वुडकॉक, बत्तख और गीज जैसे जंगली पक्षी आकर्षक बना देते हैं। यह भी कहा गया है कि स्कॉटिश द्वीप का टोर्सा बेहद यूनिक जगह है। यहां शांति और आनंद है। इसे खरीदकर कोई भी द्वीप का मालिक बन सकता है। यहां से स्कॉटलैंड काफी नजदीक है।
टोर्सा आइलैंड की कीमत
इस द्वीप पर मवेशियों और भेड़ों को पाला जाता है और खेती भी की जाती है। टोर्सा फार्महाउस हॉलीडे हाउस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लिस्टिंग में बताया गया है कि फार्महाउस के पास मौजूद कई इमारतों को अतिरिक्त आवासीय सुविधा के लिए बदल सकते हैं। इस आइलैंड की कीमत 19 लाख डॉलर यानी 15.79 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लंदन में अधिकतर घरों की कीमत भी इससे ज्यादा होती हैं। भारत में सबसे महंगी कार बुगाटी वेरॉन है। इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। इसका मतलब इस कार से भी सस्ता ये आइलैंड मिल रहा है।
टोर्सा आइलैंड कैसे पहुंच सकते हैं
टोर्सा एलेनाबेइच से आइल ऑफ सेल पर सिर्फ एक छोटी नाव से पहुंच सकते हैं। आइल ऑफ सेल एक पुल से मुख्य भूमि से जुड़ा है। इस द्वीप के दक्षिण में अर्डिनमीर खाड़ी में नौकाओं और मोटरबोटों का एक घाट है। इस द्वीप को फैमिली के साथ छुट्टी बिताने के लिए भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
OMG ! 30 सेंटीमीटर लंबी दाढ़ी, बड़े-बड़े मूंछ...मर्दों जैसी दिखती है ये औरत
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News