मालामाल बनाने आ रहा अगस्त ! आने वाले हैं इन कंपनियों के IPO, हो जाएं तैयार

Published : Jul 26, 2023, 05:41 PM IST
Yatharth Hospital IPO

सार

शेयर बाजार में जुलाई में सेंकों गोल्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई आईपीओ ने दस्तक दी। इन्हें लेकर निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। यही सिलसिला अगले महीने अगस्त में भी जारी रहने वाला है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में अगस्त का महीना भी काफी खास रहने वाला है। इस महीने मालामाल बनने का मौका मिल सकता है। जुलाई की तरह इस महीने में भी कई IPO आने वाले हैं। बता दें कि शेयर बाजार में जुलाई में सेंकों गोल्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई आईपीओ ने दस्तक दी। इन्हें लेकर निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। यही सिलसिला अगले महीने भी जारी रहने वाला है। अगस्त के पहले दिन ही दो नए आईपीओ आ रहे हैं। आइए जानते हैं इनसे जुड़ी फुल जानकारी...

अगस्त में आने वाले IPO

1. ओरियाना पावर आईपीओ (Oriana Power IPO)

1 अगस्त को ओरियाना पावर का आईपीओ खुलने वाला है। यह SME आईपीओ है। जिसमें निवेशक 3 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं। ये कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है। इसका प्राइस बैंड 115 से 118 रुपए तय है। इसकी एंकर बुक निवेशकों के लिए 31 जुलाई से ही खुल जाएगी। कंपनी की ओर से 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 50.55 लाख शेयरों की बिक्री होगी। इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कैपिटल एक्सपेंडेचर और कॉरपोरेट सेक्टर में इस्तेमाल किया जाएगा।

2. विंसिस आईटी सर्विसेज आईपीओ (Vinsys IT Services IPO)

अगस्त में पहली ही तारीख को आईटी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी विंसिस आईटी सर्विसेज का आईपीओ भी खुलने वाला है। यह 4 अगस्त तक खुला रहेगा। ये भी एक एसएमई आईपीओ है। जिसका प्राइस बैंड 121 रुपए से लेकर 128 रुपए कंपनी ने तय किया है। कंपनी कुल 38.9 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 49.84 करोड़ रुपए जुटाने का है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में विंसिस आईटी सर्विसेज की कुल इनकम 157.30 करोड़ रुपए रही। इसमें 16.02 करोड़ रुपए का मुनाफा था।

इसे भी पढ़ें

Yatharth Hospital IPO: ग्रे मार्केट में 55 रुपए प्रीमियम पर यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर, जानें कब होगी लिस्टिंग

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें