Yatharth Hospital IPO: ग्रे मार्केट में 55 रुपए प्रीमियम पर यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर, जानें कब होगी लिस्टिंग

Published : Jul 26, 2023, 01:02 PM ISTUpdated : Jul 26, 2023, 01:04 PM IST
Yatharth Hospital IPO

सार

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital IPO) का 26 जुलाई से खुल गया है। इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में 28 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। आइए जानते हैं आईपीओ से जुड़ी पूरी पूरी डिटेल्स। 

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital IPO) का 26 जुलाई को ओपन हो गया है। निवेशकों के लिए ये आईपीओ 28 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी करने के साथ ही प्रमोटर्स भी (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री करेंगे। आइए जानते हैं आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

Yatharth Hospital IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपए के बीच रखा है। आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयरों का है। यानी अगर कोई इन्वेस्टर इसके अपर प्राइस बैंड 300 रुपए पर एक लॉट खरीदता है, तो उसे 15000 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। यानी उन्हें इसके लिए 1,95000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

Yatharth Hospital IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Yatharth Hospital के IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते, उनके खाते में रिफंड 3 अगस्त तक पहुंच जाएगा। वहीं, जिन इन्वेस्टर्स को शेयर मिलते हैं, उनके डीमैट अकाउंट में 4 अगस्त को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 7 अगस्त को होगी। बता दें कि इस इश्यू के जरिए 686.55 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Yatharth Hospital IPO का GMP

यथार्थ हॉस्पिटल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो फिलहाल ये अपने अपर प्राइस बैंड से करीब 18% ज्यादा यानी 55 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस लिहाज से देखें तो इस आईपीओ की लिस्टिंग 355 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले निवेशक को ग्रे मार्केट के बजाय कंपनी के फंडामेंटल और उसकी फाइनेंशियल कंडीशन का एनालिसिस कर लेना चाहिए।

यथार्थ हॉस्पिटल के पास 609 डॉक्टर्स की टीम

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड की शुरुआत 2008 में हुई थी। ये कंपनी मल्टीकेयर हॉस्पिटल चेन चलाती है। दिल्ली एनसीआर में ही इसके 3 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स हैं। ये अस्पताल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में हैं। कंपनी के पास मध्यप्रदेश के ओरछा में 305 बेड का एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। कंपनी की कुल बेड कैपेसिटी 1405 बेड की है। वहीं, इसके पास 609 डॉक्टर्स की टीम है।

पिछले साल कंपनी का मुनाफा 65.77 करोड़ रुपए

31 मार्च, 2023 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में यथार्थ हॉस्पिटल ने 523.10 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के साथ 65.77 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.16 करोड़ रुपए जबकि रेवेन्यू 402.59 करोड़ रुपए रहा था।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों से बस एक कदम दूर, जानें लिस्ट में कहां हैं Adani

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें