सार

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में काफी उछाल आया है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ अचानक बढ़ गई है। इसके साथ ही अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बस एक कदम दूर हैं।

Mukesh Ambani Net worth: भारत के साथ ही एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में काफी उछाल आया है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ अचानक बढ़ गई है। इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल होने से बस एक कदम दूर रह गए हैं।

अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंचे अंबानी

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में तेजी के चलते वो दुनियाभर के टॉप अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 98.3 बिलियन डॉलर हो गई है। बुधवार को अंबानी की नेटवर्थ में 66.9 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 11.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

जानें दुनिया के टॉप-10 अमीर कौन?

रैंकनामनेटवर्थ (अरब डॉलर में) 
1एलन मस्क255 
2बर्नार्ड अर्नाल्ट203
3जेफ बेजोस160
4बिल गेट्स138
5लैरी एलिसन134
6स्टीव बाल्मर123
7वॉरेन बफे115
8मार्क जुकरबर्ग115
9लैरी पेज112
10सर्गेई ब्रिन106
11मुकेश अंबानी98.3

गौतम अडानी भी 22वें नंबर पर पहुंचे

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी भी अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी की नेटवर्थ 60.8 बिलियन डॉलर है। इससे पहले वो इस लिस्ट में 26वें नंबर पर पहुंच गए थे। अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को 50.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। हालांकि, इस साल अब तक अडानी की नेटवर्थ में करीब 59.7 बिलियन डॉलर की कमी आई है। 24 जनवरी, 2023 से पहले अडानी दुनिया के टॉप-3 अमीरों में शामिल हो गए थे। हालांकि, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद उनकी नेटवर्थ में काफी गिरावट आई। 

गिरावट के बावजूद टॉप पर बने हुए हैं एलन मस्क

एलन मस्क 255 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। हालांकि, बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट आई। लेकिन बावजूद इसके वो अब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। टेस्ला (Tesla) के शेयरों में तेजी के चलते इस साल एलन मस्क ने अब तक 118 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

ये भी देखें : 

जानें नीता अंबानी को क्या कहकर बुलाता है उनका स्टॉफ?