GDP Growth Forecast: IMF ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, चीन को पछाड़ आगे निकला भारत

Published : Jul 25, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Aug 09, 2023, 11:15 AM IST
India GDP Growth Forecast

सार

अर्थव्यवस्था के लिहाज से भारत के लिए एक अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2023-24 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान (India GDP Growth) बढ़ा दिया है। इसके साथ ही भारत ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। 

India's GDP Growth Forecast: अर्थव्यवस्था के लिहाज से भारत के लिए एक अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2023-24 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान (India GDP Growth) बढ़ा दिया है। IMF का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1% की दर से आगे बढ़ेगी। इससे पहले अप्रैल, 2023 में IMF ने इसके 5.9% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था। वहीं, 2024 में चीन की GDP ग्रोथ 4.5% रहने का अनुमान जताया गया है।

चौथी तिमाही के शानदार नतीजों ने बदला अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही के शानदार नतीजे और वृद्धि दर को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान बदलते हुए इसे और बढ़ा दिया है। IMF ने भारत के GDP अनुमान में 0.20% की वृद्धि करते हुए इसे 6.1% कर दिया है। बता दें कि 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.3 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया गया है।

IMF की रिपोर्ट में सामने आई ये बात

25 जुलाई को जारी IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की GDP Growth के पूर्वानुमान को क्यों अपग्रेड किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में होने वाले विदेशी और घरेलू निवेश के चलते उसकी मजबूत ग्रोथ साफ नजर आ रही है। आईएमएफ ने भारत को दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) काफी तेजी से बढ़ी है। यहां तक कि इसने ग्रोथ के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।बता दें कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 24 के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान 6.4% जताया है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अनुमान 6.5% है। वहीं, इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के GDP ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के अनुमान को 6 से बढ़ाकर 6.3% कर दिया है।

GDP ग्रोथ में चीन को पछाड़ आगे निकला भारत

IMF के अनुमान के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के मामले में चीन से आगे निकल गई है। वित्त वर्ष 2023 में चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट जहां 5.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, वहीं 2024 में इसके 4.5% रहने का अनुमान है। अगर चीन से तुलना करें तो भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट (6.1%) पड़ोसी से 1.6% ज्यादा है।

ये भी देखें : 

GDP: अर्थव्यवस्था के लिए आई Good News; फिच ने बढ़ाया भारत की ग्रोथ का अनुमान

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें