मुकेश अंबानी की इस कार पर नहीं होता बम-गोलियों का भी असर, जानें कीमत से लेकर फीचर

भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है। इनमें से मुकेश अंबानी ज्यादातर बुलेट प्रूफ कार Mercedes S680 Guard में चलते हैं। इस कार पर बम-गोलियों का भी असर नहीं होता।

Mukesh Ambanis Mercedes Benz Bulletproof Car: भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का काफिला है। इनमें से मुकेश अंबानी ज्यादातर बुलेट प्रूफ कार Mercedes S680 Guard में चलते हैं। मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड लग्जरी कार बाहर से किसी अन्य मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की तरह ही दिखती है, लेकिन यह रेगुलर सेडान से करीब 2 टन भारी है।

मुकेश अंबानी की इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपए

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की इस लग्जरी बुलेटप्रूफ कार की कीमत 10 करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी की नई Mercedes S680 Guard देखने में रेगुलर मॉडल जैसी ही है। सिल्वर कलर ही ये कार काफी लग्जरी है। इसमें VR10 लेवल की सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है।

Mukesh Ambani की इस कार पर बम-गोलियां भी बेअसर

मुकेश अंबानी की Mercedes S680 Guard लग्जरी कार पर बम और गोलियों का भी असर नहीं होता। ये कार ऑटोमेटिक हथियारों से किए गए फायर को भी आसानी से झेल सकती है। इतना ही नहीं 2 मीटर की दूरी से किए कए 15 किलोग्राम तक के TNT ब्लास्ट का असर भी इस कार पर नहीं होता।

मुकेश अंबानी की Mercedes S680 Guard की खासियत
मुकेश अंबानी की Mercedes S680 Guard बुलेटप्रूफ कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें पॉलीकॉर्बोनेट कोटेड विंडो दी गई हैं। इसके अलावा कार की बॉडी को खास तरह के मजबूत स्टील से बनाया गया है। इस कार में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता वाला V12 बाई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगाया है। ये इंजन कार में 612 bHP की पावर और 850 nM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार की एक और खासियत ये है कि इसके सस्पेंशन को कार में वजन के मुताबिक, सेट किया जा सकता है।

मुकेश अंबानी के पास ये लग्जरी CARS

मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन की बात करें तो उसमें Mercedes S680 Guard के अलावा रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी, लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-एएमजी जी63, लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-मेबैक एस580 जैसी कई महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं।

ये भी देखें : 

नीता अंबानी ने अपनी होनेवाली बहू को दिया एक खास तोहफा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts