बिकने जा रहीं Adani Group की ये दो कंपनियां, जानें कौन है खरीदार-किस स्टेज पर पहुंची डील

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपिनयां बिकने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों के नाम अडानी (Adani Capital) और अडानी हाउसिंग (Adani Housing) हैं।

Adani Group Companies Deal: भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपिनयां बिकने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों के नाम अडानी (Adani Capital) और अडानी हाउसिंग (Adani Housing) हैं। कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Adani Housing की डील तो फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।

आखिर कौन खरीद रहा Adani Group की कंपनियां

Latest Videos

बता दें कि अडानी ग्रुप की इन दोनों कंपनियों को अमेरिकी प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) खरीदने जा रही है। इस फर्म ने अडानी कैपिटल और अडानी हाउसिंग में 90% शेयर खरीदने के लिए एक समझौता किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने अडानी कैपिटल की 90% हिस्सेदारी करीब 1440 करोड़ रुपए में बेचने की प्लानिंग की है। हालांकि, इस डील पर अभी अडानी कैपिटल के अफसरों की तरफ से ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है।

Bain Capital करेगी 1000 करोड़ का इन्वेस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी कैपिटल में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद बेन कैपिटल (Bain Capital) इसमें 1000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। अडानी कैपिटल का वैल्यूएशन करीब 1600 करोड़ रुपए के आसपास है। कहा जा रहा है कि इस डील के बाद भी अडानी कैपिटल के CEO गौरव गुप्ता का इन्वेस्टमेंट बना रहेगा। गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाले अडानी कैपिटल मैनेजमेंट के पास कंपनी में 10% हिस्सेदारी है।

कौन है Bain Capital, क्या करती है कंपनी?

अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को खरीदने वाली बेन कैपिटल अमेरिका में बोस्टन स्थित एक प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म है। इस कंपनी की स्थापना 1984 में हुई थी। ये फर्म प्राइवेट इक्विटी, क्रेडिट, पब्लिक इक्विटी, वेंचर कैपिटल, क्रिप्टो, टेक अपॉच्यूनिटीज, रियल एस्टेट आदि सेक्टर में काम करने के लिए जानी जाती है। बेन कैपिटल कई अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश करती है। 2022 तक इस कंपनी ने करीब 165 बिलियन डॉलर की इन्वेस्टर कैपिटल का मैनेजमेंट किया है।

इन कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी Bain Capital

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म Bain Capital अब तक कई कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है। इनमें AMC थिएटर्स, आर्टिसन एंटरटेनमेंट, एपेक्स टूल ग्रुप, बर्गर किंग, कनाडा गूज, DIC एंटरटेनमेंट, डोमिनोज पिज्जा, डबलक्लिक, ब्रुकस्टोन, D & M होल्डिंग्स, हॉस्पिटल कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका (HCA), KB टॉयज, स्टेपल्स और टॉयज जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

ये भी देखें : 

मिलिए गौतम अडानी की बहू से, खूबसूरती में नहीं अंबानी की बहू से कम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी