Income Tax विभाग ने 1 लाख टैक्सपेयर्स को भेजा नोटिस, सामने आ रही ये बड़ी वजह

आयकर विभाग (Income tax Department) ने देशभर के 1 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजे गए हैं, जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय या तो गलत जानकारी दी या फिर अपनी आय को कम बताया है।

Income Tax Notice: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी डेट 31 जुलाई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, टैक्सपेयर्स की हड़बड़ी बढ़ती जा रही है। इसी बीच, आयकर विभाग (Income tax Department) ने देशभर के 1 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 164वें आयकर दिवस समारोह के दौरान दी।

आखिर किन्हें भेजा गया Income Tax का नोटिस

Latest Videos

ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजे गए हैं, जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय या तो गलत जानकारी दी या फिर अपनी आय को कम बताया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1 लाख लोगों को नोटिस भेजा है। नोटिस से जुड़े ये सभी मामले 4 से 6 साल पहले फाइल किए गए ITR के हैं। इसके साथ ही जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उसमें वो भी शामिल हैं, जिन्हें ITR फाइल करना था, लेकिन उन्होंने नहीं किया।

50 लाख रुपए से ज्यादा की सालाना इनकम वाले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, सभी नोटिस पिछले 14 महीनों के दौरान भेजे गए हैं। इसमें ज्यादातर वे टैक्सपेयर्स शामिल हैं, जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है। बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट के तहत, आयकर अधिकारी चाहें तो पिछले 6 साल तक के असेसमेंट ईयर को दोबारा चेक करते हुए किसी भी टैक्सपेयर को नोटिस जारी कर सकते हैं।

31 जुलाई के बाद ITR भरने पर लेट फीस

2022-23 के लिए ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2023 है। इसके बाद ITR जमा करने वाले टैक्सपेयर्स को लेट फीस चुकानी होगी। किसी टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी। वहीं, अगर सालाना आय 5 लाख से कम है तो 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। लेट फीस के साथ ITR फाइल करने की डेट 31 दिसंबर तक होती है।

ये भी देखें : 

ITR Filing 2023: अकाउंट में आने लगा इनकम टैक्स रिफंड का पैसा, ऑनलाइन कैसे चेक करें स्टेटस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi