किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।
बिजनेस डेस्क : पीएम मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के सीकर से देश के 8.5 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment) खाते में डाल दी गई है। प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट भेज दिए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आया है तो उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसानों को सिर्फ एक फोन करना है और उनका पैसा उनके खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा। बता दें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।
इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्त
बता दें कि सरकार ने भू-लेखों के सत्यापन का आदेश दिया है। अगर किसी का रिकॉर्ड गलत पाया गया तो ऐसे लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में भी किस्त नहीं आएगी। किसी संवैधानिक पद पर काम करने वालों को भी ये रकम नहीं मिलेगी। राज्य से अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। पेंशन पाने वालों को भी सम्मान निधि नहीं मिलेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम
पीएम किसान योजना में समस्या के लिए यहां संपर्क करें
अगर पीएम किसान योजना में किसी तरह की समस्या आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
PF पर मिलेगा 8.15% ब्याज, खाते में जमा हैं 10 लाख रुपए तो जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट