8.5 करोड़ किसानों की हो गई चांदी, खाते में आ गया पीएम किसान का पूरा पैसा

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।

बिजनेस डेस्क : पीएम मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के सीकर से देश के 8.5 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment) खाते में डाल दी गई है। प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट भेज दिए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आया है तो उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसानों को सिर्फ एक फोन करना है और उनका पैसा उनके खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा। बता दें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।

इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्‍त

Latest Videos

बता दें कि सरकार ने भू-लेखों के सत्‍यापन का आदेश दिया है। अगर किसी का रिकॉर्ड गलत पाया गया तो ऐसे लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में भी किस्त नहीं आएगी। किसी संवैधानिक पद पर काम करने वालों को भी ये रकम नहीं मिलेगी। राज्‍य से अवकाश प्राप्‍त कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। पेंशन पाने वालों को भी सम्मान निधि नहीं मिलेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम

पीएम किसान योजना में समस्या के लिए यहां संपर्क करें

अगर पीएम किसान योजना में किसी तरह की समस्या आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

PF पर मिलेगा 8.15% ब्याज, खाते में जमा हैं 10 लाख रुपए तो जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'