8.5 करोड़ किसानों की हो गई चांदी, खाते में आ गया पीएम किसान का पूरा पैसा

Published : Jul 26, 2023, 06:02 PM ISTUpdated : Jul 27, 2023, 01:23 PM IST
PM Kisan Samman Nidhi

सार

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।

बिजनेस डेस्क : पीएम मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के सीकर से देश के 8.5 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment) खाते में डाल दी गई है। प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट भेज दिए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी किसान के खाते में पैसा नहीं आया है तो उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसानों को सिर्फ एक फोन करना है और उनका पैसा उनके खाते में तुरंत भेज दिया जाएगा। बता दें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में डालती है। ये पूरी रकम तीन किस्त में किसानों के खाते में आती है। चार-चार महीने पर दो-दो हजार रुपए खाते में डाले जाते हैं।

इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्‍त

बता दें कि सरकार ने भू-लेखों के सत्‍यापन का आदेश दिया है। अगर किसी का रिकॉर्ड गलत पाया गया तो ऐसे लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनके खाते में भी किस्त नहीं आएगी। किसी संवैधानिक पद पर काम करने वालों को भी ये रकम नहीं मिलेगी। राज्‍य से अवकाश प्राप्‍त कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा। पेंशन पाने वालों को भी सम्मान निधि नहीं मिलेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में इस तरह चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान की लाभार्थी लिस्‍ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां फॉर्मर कॉर्नर विकल्‍प पर जाएं और बेनिफिशियर लिस्‍ट पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • अगर पात्र हैं तो लिस्‍ट में आपका नाम आ जाएगा। अगर पात्र नहीं हैं तो नाम नहीं दिखेगा।

पीएम किसान योजना में समस्या के लिए यहां संपर्क करें

अगर पीएम किसान योजना में किसी तरह की समस्या आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

PF पर मिलेगा 8.15% ब्याज, खाते में जमा हैं 10 लाख रुपए तो जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार