बायजूस के संकट के बीच सीईओ ने कंपनी छोड़ी, अब रवीद्रंन संभालेंगे जिम्मेदारी

आर्थिक संकट से जुझ रही बायजू  के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते साल सितंबर में उन्हें कंपनी का सीईओ बनाया था। अब यह जिम्मेदारी कंपनी के को-फाउंडर बायजू रवींद्रन संभालेंगे।

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 15, 2024 11:54 AM IST / Updated: Apr 15 2024, 11:37 PM IST

बिजनेस डेस्क. आर्थिक तंगी से जूझ रही एडुटेक कंपनी के सीईओ अर्जुन मोहन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सात महीने पहले ही इस पद की जिम्मेदारी मिली थी। कंपनी ने अर्जुन के पद छोड़ने की जानकारी 15 अप्रैल को दी है। अब कंपनी के को-फाउंडर बायजू रवींद्रन सीईओ पद की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि बीते साल सितंबर में अर्जुन मोहन को कंपनी का सीईओ बनाया था।

 अब इन तीन सेक्टर में काम करेगी कंपनी

बायजू के फाउंडर रविंद्रन ने कहा कि मोहन ने संकट के दौर में कंपनी की जिम्मेदारी संभाली थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया है। हम उनके आभारी है। कंपनी अब तीन सेक्टर में काम कर करेगी, जिसमें लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस और ट्यूशन सेंटर और टेस्ट-प्रीप शामिल है। कंपनी ने कहा कि हर यूनिट की जिम्मेदारी अलग-अलग लोग संभालेंगे। रवींद्रन के मुताबिक, यह बायजूस 3.0 की शुरुआत का प्रतीक है।

रवींद्रन अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी

एडुटेक कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन अब कंपनी के दैनिक काम देखेंगे। यह फैसला कंपनी सीईओ अर्जुन मोहन के इस्तीफे के बाद फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा कि रवींद्रन कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए और प्रैक्टिकल अप्रोच से काम करेंगे। मोहन अब एक्टर्नल कंसल्टेंट के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे। कंपनी में बदलाव के दौर में और उसके एजुकेशन टेक्नोलॉजी को लेकर गाइडेंस देंगे।

यह भी पढ़ें…

Share Market: 3 कारणों से शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट, जानें कैसा रहा बाजार का हाल

थोक महंगाई दर बढ़ी : जानें आम आदमी पर असर, किन-किन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं

Share this article
click me!