BYJU's layoff: देश की फेमस एजुटेक कंपनी ने की छंटनी, 1000 कर्मचारियों की नौकरी गई

BYJU's कंपनी में एम्प्लाइज की संख्या 50 हजार के आसपास है क्योंकि इधर काफी संख्या में नए लोगों को अप्वाइंट भी किया गया है।

 

BYJU's layoff: एडटेक अग्रणी कंपनी BYJU's ने अपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया को शुरू करने के साथ बड़े पैमाने पर छंटनी की है। कंपनी ने अपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के रूप में विभिन्न विभागों के करीब 1000 कर्मचारियों को फायर कर दिया है। छंटनी की यह नौबत कंपनी के यूएस क्लाइंट से लिए गए एक अरब अमेरिकी डॉलर के लोन को लेकर लीगल एक्शन के बाद आई। हालांकि, जानकार बताते हैं कि BYJU's कंपनी में एम्प्लाइज की संख्या 50 हजार के आसपास है क्योंकि इधर काफी संख्या में नए लोगों को अप्वाइंट भी किया गया है।

BYJU's ने क्यों शुरू की है छंटनी?

Latest Videos

दरअसल, BYJU's ने अमेरिकी कंपनी ने एक अरब यूएस डॉलर लोन दिया था। इस कर्ज के भुगतान को लेकर कानूनी लड़ाई अमेरिका की अदालत में शुरू हो चुकी है। फंड क्राइसिस से जूझ रही कंपनी ने मुश्किल दौर से निपटने के लिए छंटनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। रिस्ट्रक्चरिंग करके वह खर्च कम करना चाहती है। इसी प्रक्रिया के तहत कंपनी ने एक हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी सूत्रों की मानें तो अगले छह महीने में 2500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। कंपनी अपनी लागत को लगातार कम करने के दौर से गुजर रही है। BYJU's ने कुछ दिनों पहले ही पांच प्रतिशत मैन पॉवर कम करने का ऐलान किया था। हालांकि, BYJU's ने एक हजार कर्मचारियों को निकाले जाने संबंधी कोई अधिकारिक रूप से जवाब नहीं दिया है न ही भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी है।

क्या बायजू स्टार्टअप?

दरअसल, BYJU’s एजुकेशनल एप है। यहां ऑनलाइन लर्निंग की जा सकती है। वायजू रविंद्रन सहित उनके छह दोस्तों ने मिलकर इस लर्निंग ऐप का निर्माण किया था। कोविड कॉल में जब ऑनलाइन शिक्षा का क्रेज बढ़ा तो इस ऑनलाइन लर्निंग ऐप को सबसे अधिक बूम मिला। फ्री एजुकेशनल वीडियो से शुरूआत करने के बाद इसके पेड सब्स्रक्रिप्शन का ऑप्शन दिया गया। वर्तमान में इसके पास करीब 70 लाख पेड सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी की कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2019 में इसने केवल विज्ञापन पर 184 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Biggest Deal: एयर इंडिया को Indigo ने दिया मात, एयरबस के साथ किया 500 विमानों का सौदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल