एक साथ 500 विमान खरीद Tata का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही ये एयरलाइन, अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील

भारत की IndiGo एयरलाइन ने एविएशन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी डील की है। ये रिकॉर्ड डील इंडिगो और एयरबस के बीच हुई है। इस डील के मुताबिक, इंडिगो अब 500 एयरबस A320 विमान खरीदने जा रही है। 

Indigo Airline Big Deal: भारत की IndiGo एयरलाइन ने एविएशन सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी डील की है। ये रिकॉर्ड डील इंडिगो और एयरबस के बीच हुई है। इस डील के मुताबिक, इंडिगो अब 500 एयरबस A320 विमान खरीदने जा रही है। बता दें कि ये किसी भारतीय एयरलाइन द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इससे पहले टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 470 विमान खरीदने के ऑर्डर दिए थे।

इंडिगो ने विमान खरीदी के लिए दी 50 अरब डॉलर की मंजूरी
इंडिगो की ओर से डील के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है। इन विमानों की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच हो सकती है। इस रिकॉर्ड डील के लिए इंडिगो की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को मंजूरी दी गई है। इंडिगो की ओर से की गई 500 विमानों की यह डील किसी भी एयरलाइन की ओर से एक साथ किया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

Latest Videos

इस डील के बाद इंडिगो के पास होगा 1330 विमानों का बेड़ा
बता दें कि इस खरीद के बाद इंडिगो के पास एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो जाएगी। अप्रैल, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन के पास भारतीय विमानन सेक्टर में 57% से ज्यादा डोमेस्टिक मार्केट हिस्सेदारी है। इंडिगो एयरलाइंस फिलहाल 300 से ज्यादा विमानों को ऑपरेट करती है।

क्या है indigo के शेयर की कीमत

बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 0.41% की तेजी के साथ 2440 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 2,488 रुपए, जबकि 52 वीक लो लेवल 1502 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 94,073 करोड़ रुपये के आसपास है।

ये भी देखें : 

बिना अंडरगारमेंट्स न दिखें एयरहोस्टेस, पाकिस्तानी एयरलाइंस ने क्रू मेंबर्स को दिया तुगलकी फरमान

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News