इस IPO में पैसा लगाना पड़ गया भारी, 29 को होनी थी लिस्टिंग लेकिन...?

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स का IPO SEBI की दो शर्तें पूरी न होने की वजह से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में निवेशकों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि उनके पैसों का क्या होगा? जानते हैं। 

C2C Advanced Systems IPO Postponed: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के IPO की लिस्टिंग टल गई है। दरअसल, शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने साफ कहा है कि जब तक कंपनी उसकी 2 शर्तें पूरी नहीं करती, तब तक स्टॉक की लिस्टिंग नहीं हो सकती। बता दें कि ये आईपीओ 22 से 26 नवंबर के बीच खुला था। लेकिन फिलहाल इसकी लिस्टिंग टल चुकी है। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड एक स्ट्रैटेजिक डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है।

क्या हैं SEBI की शर्तें

शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी की पहली शर्त ये है कि कंपनी अपने बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति करे। वहीं, दूसरी शर्त ये है कि कंपनी का ऑडिटर अपनी रिपोर्ट NSE या फिर SEBI के सुपुर्द करे। वहीं, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेबी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कंपनी फिलहाल अपने शेयरों की लिस्टिंग टाल रही है।

Latest Videos

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

बता दें कि 26 नवंबर को शाम 6.20 बजे तक C2C Advanced Systems Limited का आईपीओ कुल 125.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 132.72 गुना बोलियां मिलीं। NII कैटेगरी में 233.13 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 31.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

क्या होगा निवेशकों के पैसों का?

निवेशकों से मिले शानदार रिस्पांस की बदौलत इसका GMP 100% से भी ज्यादा था। हालांकि, अब सेबी और NSE के ऑर्डर के चलते सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों के साथ ही आईपीओ इन्वेस्टर्स को अपनी बिड वापस लेने का ऑप्शन दिया है। आईपीओ को विड्रॉल करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर दोपहर 3 बजे तक है।

कितना था आईपीओ का प्राइस बैंड?

C2C Advanced Systems Limited IPO का प्राइस बैंड 214 से 226 रुपए के बीच तय किया गया था। इस आईपीओ में 99.07 करोड़ रुपये मूल्य के 4,383,600 लाख शेयरों जारी किए जाने थे। ये बुक बिल्ट इश्यू था, जिसमें OFS के तहत एक भी शेयर की बिक्री नहीं होनी थी। इश्यू की लिस्टिंग 29 नवंबर को NSE-SME पर होनी थी।

ये भी देखें : 

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts