13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

केमिकल सेक्टर की कंपनी Multibase India Ltd के शेयर ने सिर्फ 13 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 13 नवंबर को 273 रुपए वाला शेयर 26 नवंबर को 568 रुपए पर पहुंच गया। यानी इसने 2 हफ्ते में ही निवेशकों को 106% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

Multibagger Share Stories: शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने कुछ सालों में नहीं बल्कि कुछ दिनों में ही निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है केमिकल सेक्टर की कंपनी Multibase India Ltd का। इस शेयर ने सिर्फ 13 दिनों में इन्वेस्टर का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में आए दिन अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार 26 नवंबर को भी शेयर 3.68% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

13 नवंबर को 273 रुपए थी शेयर की कीमत

इसी महीने 13 नवंबर को Multibase India Ltd के शेयर की कीमत महज 273.50 रुपए थी। वहीं, 26 नवंबर को स्टॉक 568.55 रुपए पर पहुंच गया है। यानी महज 13 दिनों में ही इसकी कीमत दोगुने से ज्यादा हो चुकी है।

Latest Videos

106% से ज्यादा उछला Multibase India का शेयर

Multibase India का शेयर असल में रियल मल्टीबैगर है। पिछले 13 दिनों में ही इस स्टॉक में 106% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। मंगलवार 26 नवंबर को शेयर इंट्रा-डे के दौरान 573 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Multibase India के शेयर का 52 वीक हाई

Multibase India के स्टॉक के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 621.80 रुपए है। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लोएस्ट लेवल 216.50 रुपए का है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है, जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 717 करोड़ रुपए है।

एक साल में दिया 158% का रिटर्न

Multibase India के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान 158 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 100 प्रतिशत, जबकि 5 साल के दौरान 360% है। बता दें कि इस शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 2.25 रुपए था। यानी इस लेवल पर अगर किसी शख्स ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो अब उसकी कीमत बढ़कर 2.52 करोड़ रुपए हो चुकी है। 

ये भी देखें: 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

भौकाल टाइट बा..! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50,000 के बना दिए 1 Crore

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts