क्रेडिट कार्ड का कम होता क्रेज? जानिए क्या है माजरा

क्रेडिट कार्ड की संख्या में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट! लेनदेन बढ़ा, लेकिन नए कार्ड कम जारी हुए। क्या बदल रहा है ट्रेंड?

क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों की रुचि कम हो रही है क्या? पिछले महीने जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या देखकर यही लगता है। क्योंकि अक्टूबर में देश में कुल 7.8 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। पिछले साल इसी महीने में 16 लाख कार्ड जारी किए गए थे। यानी नए क्रेडिट कार्ड की संख्या में 45 प्रतिशत की कमी आई है।

क्रेडिट कार्ड के जरिए अक्टूबर में 1.78 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेनदेन की संख्या सालाना आधार पर 35.4 प्रतिशत बढ़कर 433 लाख करोड़ रुपये हो गई। पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) लेनदेन और ई-कॉमर्स लेनदेन क्रेडिट कार्ड लेनदेन का एक बड़ा हिस्सा हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए कुल खर्च में ई-कॉमर्स का हिस्सा इस साल सितंबर में 65 प्रतिशत से घटकर 2024 अक्टूबर में 61 प्रतिशत हो गया। वहीं, पीओएस लेनदेन पिछले महीने के 35 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया। कुल क्रेडिट कार्ड लेनदेन का लगभग 51 प्रतिशत अब पीओएस लेनदेन है। वेतनभोगी, स्व-नियोजित, एनआरआई से लेकर छात्रों तक, सभी वर्ग के लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts