इस शेयर ने गर्दा उड़ा दिया! 5 साल पहले 2 रु कीमत, दिया 2200% रिटर्न

2 रुपए वाले शेयर ने 5 साल में निवेशकों को 2200% का रिटर्न दिया है। इस शेयर में मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को 20% की जबरदस्त तेजी आई। जिससे निवेशकों के चेहरे खिल गए।

बिजनेस डेस्क : पांच साल पहले सिर्फ 2 रुपए वाले शेयर ने 2200% का जोरदार रिटर्न दिया है। मंगलवार, 26 नवंबर 2024 को इस शेयर में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। हालांकि, अभी भी ये शेयर सस्ते में मिल रहा है। यह शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का है। टीटीएमल शेयर में आज 20% से ज्यादा का उछाल आया। 69.86 रुपए पर खुलने वाला शेयर 82.86 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर में तेजी आने का कारण और 5 सालों में इसका रिटर्न...

TTML Share 52 Week High

मंगलवार को शेयर बाजार में टीटीएमल शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी मजबूत नजर आया। शुरुआती करोबार में ही करीब 41,135,747 शेयर ट्रेड किए गए, जिसकी वैल्यू करीब 319 करोड़ रुपए रही। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 111.40 रुपए और 52 वीक लो लेवल 65.29 रुपए रहा।

Latest Videos

TTML शेयर में क्यों आई तेजी

सोमवार, 25 नवंबर 2024 को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में टेलीकॉम कंपनी के बैंक गारंटी इश्यू को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इसके बाद शेयर में उछाल आ गया। केंद्रीय कैबिनेट ने साल 2022 तक स्पेक्ट्रम खरीद के लिए बकाया बैंक गारंटी को माफ कर टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को बड़ी राहत दी। बता दें कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों की बैंक गारंटी को माफ करने का सपोर्ट कियाथा। जिसे पूरा होते ही इस सेक्टर के सभी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।

सस्ते में मिल रहा TTML का शेयर

टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का शेयर अभी सस्ते भाव पर मिल रहा है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 14% की तेजी देखने को मिली। एक महीने में शेयर ने 9% का रिटर्न (TTML Share Price Return) दिया है। इस साल की बात करें तो 2024 में अब तक शेयर 17% तक टूट चुका है। एक साल में इसमें 12% की गिरावट आई है।

5 साल पहले 2 रुपए थी कीमत

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर पिछले दो साल से लगातार गिर रहे हैं। 11 जनवरी, 2022 से इसमें 72% की गिरावट आ चुकी है। 11 जनवरी, 2022 को इस शेयर की कीमत (TTML Share Price) 291.05 रुपये थी। जबकि पांच साल पहले एक शेयर सिर्फ 2 रुपए में था। इस दौरान इसका रिटर्न 2600% का रहा। मतलब उस समय इस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों का पैसा 26 गुना हो चुका है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भौकाल टाइट बा..! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50,000 के बना दिए 1 Crore

 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF