कनाडा ने भारत के साथ व्यापार मिशन किया स्थगित: द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत भी रोका

भारत-कनाडा के बीच व्यापार मिशन को इंडो-पैसिफिक रणनीति के साथ जोड़ा गया था। भारत को कनाडा व्यापार मिशन के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन के रूप में वर्णित किया गया था।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 16, 2023 10:56 AM IST

Trade mission to India: भारत के साथ कनाडा ने अपने व्यापार मिशन्स को स्थगित कर दिया है। कनाडा ने कहा कि वह भारत के साथ शुरू हो रहे ट्रेड मिशन को स्थगित कर रहा है। अक्टूबर में व्यापार मिशन की शुरूआत होनी थी। दोनों देशों ने इस साल कई व्यापार समझौतों पर मुहर लगनी थी। कनाडा ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत को भी रोक दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ जस्टिन ट्रूडो की मीटिंग में खालिस्तानी समर्थकों को कनाडा सरकार द्वारा प्रश्रय देने के मुद्दे पर हुई तल्ख बातचीत के बाद ट्रूडो सरकार ने यह कदम उठाया है।

इंडो-पैसिफिक रणनीति का हिस्सा था व्यापार मिशन

दरअसल, भारत-कनाडा के बीच व्यापार मिशन को इंडो-पैसिफिक रणनीति के साथ जोड़ा गया था। भारत को कनाडा व्यापार मिशन के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन के रूप में वर्णित किया गया था। कनाडा ने कहा था कि हमारे वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में कनाडा और भारत का पारस्परिक हित है।

भारत के बाद कनाडा में दुनिया की सबसे अधिक सिख आबादी

भारत में सिख आबादी दुनिया की सबसे अधिक है। भारत के बाद कनाडा में सिख आबादी की संख्या सबसे अधिक है। लेकिन कनाडा में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों की वजह से दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी तनाव आए हैं।

 

Share this article
click me!