चंदा कोचर उनके पति दीपक और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ चार्जशीट, 3250 करोड़ के लोन घोटाले में 4 महीने पहले हुए थे अरेस्ट

Published : Apr 08, 2023, 06:24 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 06:34 PM IST
Chanda Kochhar

सार

सीबीआई ने ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर, पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लोन फ्रॉड केस में चार्जशीट दाखिल की है।

ICICI Bank Loan Fraud Case: लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर, पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जांच एजेंसी ने तीनों के खिलाफ IPC की धारा 120-B, 409 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के प्रोविजन के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। बता दें कि 3250 करोड़ रुपए के घोटाले में इन तीनों का नाम शामिल है।

दिसंबर, 2022 में हुए थे अरेस्ट :

बता दें कि सीबीआई ने इस केस में चंदा कोचर उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत को पिछले दिसंबर, 2022 में अरेस्ट किया था। 10 जनवरी, 2023 तक तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में तीनों को रिहा कर दिया गया था।

नियमों की अनदेखी कर दिया लोन :

चंदा कोचर पर आरोप है कि जब वो ICICI बैंक की प्रमुख थीं तो उन्होंने वीडियोकॉन की अलग-अलग कंपनियों को नियमों की अनदेखी करते हुए लोन दिया था। 2012 में वेणुगोपाल धूत की कंपनियों को दिए गए 3,250 करोड़ के लोन में से 2,810 करोड़ रुपए (करीब 86%) नहीं चुकाया गया। बाद में वीडियोकॉन और उसकी ग्रुप कंपनियों के अकाउंट को जून, 2017 में NPA में डाल दिया गया था। इससे बैंक को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

घोटाले में चंदा कोचर के पति और धूत का नाम : 
इस घोटाले में वेणुगोपाल धूत की कंपनियों (वीडियोकॉन, सुप्रीम एनर्जी और नू पावर रिन्यूवेबल) के अलावा चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी पिनेकल एनर्जी भी शामिल थी। 2008 में धूत और दीपक कोचर ने 50-50% की पार्टनरशिप में नू पावर नाम की कंपनी बनाई। हालांकि, 2009 में धूत ने डायरेक्टर की पोस्ट से इस्तीफा देते हुए दीपक कोचर को पूरी कंपनी की कमान दे दी थी।

कौन हैं वेणुगोपाल धूत?

30 सितंबर, 1951 को मुंबई में पैदा हुए वेणुगोपाल धूत ने पुणे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। 1985 में वेणुगोपाल धूत के पिता नंदलाल धूत ने वीडियोकॉन इंटरनेशनल की स्थापना की। ये कंपनी कलर टीवी के मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ी। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, 2015 में वेणुगोपाल धूत भारत के 61वें सबसे अमीर शख्स थे। तब उनकी संपत्ति 1.19 बिलियन डॉलर (98 अरब रुपए) थी।

ये भी देखें : 

अनंत की आंखों में खोई दिखीं राधिका मर्चेंट, देखें अंबानी फैमिली के साथ छोटी बहू की खूबसूरत PHOTOS

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर