- Home
- Business
- Money News
- अनंत की आंखों में खोई दिखीं राधिका मर्चेंट, देखें अंबानी फैमिली के साथ छोटी बहू की खूबसूरत PHOTOS
अनंत की आंखों में खोई दिखीं राधिका मर्चेंट, देखें अंबानी फैमिली के साथ छोटी बहू की खूबसूरत PHOTOS
Radhika Merchant With Ambani Family: अंबानी खानदान की होनेवाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। राधिका ने कुछ दिनों पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो होनेवाले पति अनंत की आंखों में खोई नजर आ रही हैं।

पहली तस्वीर में राधिका और अनंत एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनंत अंबानी बड़े प्यार से राधिका को निहारते हुए दिख रहे हैं।
राधिका मर्चेंट हाल हाल ही में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर अलग-अलग अवतार में नजर आईं।
अंबानी परिवार के इस इवेंट में राधिका पूरी तरह छाई रहीं। हर तरफ बस उनके ही चर्चे थे। कभी वो साड़ी तो कभी लहंगे और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई जनवरी, 2023 में हुई। इंगेजमेंट में अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज को इनवाइट किया था।
इससे पहले दिसंबर, 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में राधिका-अनंत की रोका सेरेमनी हुई थी। इस दौरान मर्चेंट और अंबानी फैमिली के करीबी लोग ही मौजूद थे।
बता दें कि राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वे गुजरात के रहने वाले हैं। राधिका की एक बड़ी बहन अंजलि भी हैं। अंजलि की 2020 में शादी हो चुकी है।
राधिका अक्सर अंबानी फैमिली के इवेंट्स में नजर आती हैं। अंबानी खानदान के हर एक शख्स के साथ राधिका की तस्वीरें मौजूद हैं।
इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट अपनी होनेवाली जेठानी श्लोका मेहता के साथ नजर आ रही हैं। जेठान-देवरानी में काफी क्लोज बॉन्डिंग है।
इस फोटो में राधिका मर्चेंट अपने होनेवाले सास-ससुर मुकेश और नीता अंबानी के साथ मुस्कुराती हुई दिख रही हैं।
बता दें कि राधिका मर्चेंट और अनंत 2023 के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं।
जून, 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। इसमें राधिका ने क्लासिकल डांस किया था।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News