
JIO Bharat Phone Sale: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में जियो भारतV2 (Jio Bharat V2) फोन लॉन्च किया था। ये एक 4G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस फोन की बिक्री अगस्त, 2023 से शुरू हो चुकी है। बता दें कि ये अब तक का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन है। शुरुआत में कंपनी ने इसकी 10 लाख यूनिट बेचने का फैसला किया था। हालांकि, इसे अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब कंपनी Jio Mart के माध्यम से इसे दोबारा बेच रही है।
जियो के 999 वाले मोबाइल के साथ किफायती रिचार्ज भी
फिलहाल जियो ने इस फोन के लिए कार्बन के साथ पार्टनरशिप की है। बता दें कि जियो ने इस फोन के साथ मात्र 123 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान भी पेश किया है। जियो भारत फोन की कीमत 999 रुपये है। लेकिन फोन के साथ आपको कम से कम 123 रुपये वाला रिचार्ज भी कराना होगा। ऐसे में पहली बार ये फोन आपको 1,122 रुपये में मिलेगा।
28 दिन की वैलेडिटी के साथ 14 जीबी 4जी डेटा
जियो भारत V2 मोबाइल फोन के साथ जब आप 123 रुपए वाला रिचार्ज कराते हैं तो इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 14 GB 4जी डेटा भी दिया जाता है। यानी इसमें आपको रोजाना आधा जीबी डेटा भी मिलेगा।
जियो भारत V2 फोन की खासियत
रिलायंस के जियो भारत V2 मोबाइल में 4.5 सेंटीमीटर की TFT स्क्रीन दी गई है। फोन में पीछे वाला कैमरे में 0.3 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1000 mAh की बैटरी है। इस मोबाइल फोन में HD वॉयस कॉलिंग, FM रेडियो, 128 जीबी का SD मेमोरी कार्ड भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में जियो सिनेमा और जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। सिर्फ 70 ग्राम वजनी ये ये फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
दो-तीन साल में होंगे Jio भारत V2 के 10 करोड़ यूजर्स
Jio भारत V2 की पॉपुलैरिटी देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 2-3 साल में इसके 10 करोड़ यूजर्स होंगे। ये फोन सस्ता होने के साथ ही यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स भी देता है।
ये भी देखें :
मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड मॉल में मौजूद ऑफिस का कितना रेंट देगी Apple, छोटी-मोटी रकम नहीं है..
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News