PM Modi US Visit: मोदी की अमेरिका यात्रा चीन के लिए बड़ा संदेश, देखें, दुनियाभर की मीडिया में छाए PM मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अमेरिका की राजकीय यात्रा (State Tour) पर हैं। इस दौरान विदेशी मीडिया ने मोदी के अमेरिकी दौरे को कैसे कवर किया, आइए जानते हैं। 

PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अमेरिका की राजकीय यात्रा (State Tour) पर हैं। 21 जून को विश्व योग दिवस (International Yoga Day) पर पीएम मोदी ने UN हेडक्वार्टर में योगा कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इसके अलावा प्रवासी भारतीयों व उद्योग जगत के टॉप CEO से मुलाकात की थी। इसके बाद वे वॉशिंगटन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। दूसरे दिन पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के बाद कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मोदी के अमेरिकी दौरे को विदेशी मीडिया खासकर पाकिस्तान और अमेरिका ने किस तरह कवर किया। आइए जानते हैं।

Latest Videos

The Dawn

पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' ने अपने ऑनलाइन एडिशन में गुरुवार 22 जून को मोदी के अमेरिकी दौरे की खबर को कवर किया है। इसमें उसने लिखा है कि मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद अमेरिका कुशल भारतीय कामगारों के लिए वीजा आसान करेगा।

The Washington Post

इसके अलावा अमेरिका के ही एक और बड़े अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने भी पीएम मोदी की यात्रा को प्रमुखता से कवर किया है। अखबार ने 22 जून के ऑनलाइन एडिशन में लिखा है कि मोदी की अमेरिका यात्रा चीन के लिए एक बड़ा संदेश। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा एक साझेदारी को बढ़ाने के बारे में है, जिसमें चीन के आक्रामक विस्तार को रोकना शामिल है।

The New York Times

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी के दौरे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। 22 जून के ऑनलाइन एडिशन में पब्लिश खबर में लिखा गया है- जो बाइडेन ने मोदी के लिए भव्य स्वागत की योजना बनाई है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि वो भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।

The Telegraph

मशहूर अखबर द टेलीग्राफ के 22 जून के ऑनलाइन एडिशन में मोदी के अमेरिकी दौरे की खबर है। इसमें व्हाइट हाउस के हवाले से पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाले ड्रोन सौदे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

Huffpost

वहीं अमेरिकी अखबार Huffpost ने भी मोदी के अमेरिकी दौरे की खबर को कवर किया है। इसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा की आलोचना करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

ये भी देखें : 

अमेरिका में योग से पहले गूंजा 'ऊँ', जानें UN में मोदी ने किए कौन-कौन से योगासन

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज