
Urban Enviro IPO Listing: कचरा प्रबंधन यानी वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट (Urban Enviro Waste Management) के आईपीओ में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को तगड़ा मुनाफा हुआ है। 22 जून को 141 रुपए पर इस शेयर की लिस्टिंग हुई, जबकि इसका इश्यू प्राइस 100 रुपए था। यानी इस शेयर ने निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 41% का मुनाफा दे दिया है। बता दें कि NSE पर लिस्ट हुए इस शेयर में तेजी के चलते 148.05 रुपए पर अपर सर्किट लग गया है।
255 गुना सब्सक्राइब हुआ था Urban Enviro का IPO
12 से 14 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Urban Enviro Waste Management आईपीओ ओवरऑल 255.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल इन्वेस्टर का हिस्सा 220.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में 10 रुपए की फेस वैल्यू के 9.20 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2,22,400 शेयरों को बेचा गया है।
27.72 करोड़ शेयर की बोलियां मिलीं
Urban Enviro Waste Management के आईपीओ को 11.42 लाख शेयरों के मुकाबले 27.72 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। 11.42 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में 100 रुपए मूल्य के 11.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई। बता दें कि लिस्टिंग के बाद ये शेयर 148 रुपए तक पहुंच गया है। यानी 100 रुपए के शेयर ने 48 रुपए का मुनाफा दिया है।
क्या करती है Urban Enviro Waste Management?
Urban Enviro Waste Management कचरा प्रबंधन से जुड़ी सर्विस देती है। इसमें कचरे का कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन और डिस्पोजेबल सर्विस शामिल है। बता दें कि कंपनी गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के शहरों में कचरा इकट्ठा कर उसे प्रॉसेस करती है। कंपनी को वित्त वर्ष 2020 में करीब 75 लाख का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, 2021 में मुनाफा बढ़कर 82.लाख हो गया। 2022 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1.29 करोड़ रुपए रहा।
ये भी देखें :
SBI का शेयर दे सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दिया 700 रुपए का टारगेट
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News