SBI का शेयर दे सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दिया 700 रुपए का टारगेट

Published : Jun 22, 2023, 12:58 PM IST
SBI Share Price

सार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर को एक्सपर्ट्स ने खरीदने के सलाह दी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंक की मजबूत बैलेंस शीट और शानदार तिमाही नतीजे रहे हैं। बैंक के हेल्दी आउटलुक की वजह से कई ब्रोकरेज फर्म SBI के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं।

SBI Share Price: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर को एक्सपर्ट्स ने खरीदने के सलाह दी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बैंक की मजबूत बैलेंस शीट और शानदार तिमाही नतीजे रहे हैं। बैंक के हेल्दी आउटलुक की वजह से कई ब्रोकरेज फर्म SBI के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं। फिलहाल ये शेयर 564 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये शेयर अगले एक साल में 700 रुपए के लेवल को पार कर सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स के मुताबिक, SBI का शेयर 25 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकता है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर के लिए 700 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। बता दें कि बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होने के साथ ही एसेट क्वालिटी भी बेहतर स्थिति में है। NPA भी पिछले 20 सालों में सबसे कम है। बैंक का बेड लोन भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

SBI के चौथी तिमाही के नतीजे रहे शानदार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के नतीजे शानदार रहे हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा 83% बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान एसबीआई का मुनाफा 83.18% बढ़कर 16,694 करोड़ रुपए रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 9,113 करोड़ रुपए रहा था।

629 रुपए है SBI का 52 वीक हाई

SBI के शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 629 रुपए हैं। वहीं 52 वीक लो लेवल 444 रुपए है। बैंक का मार्केट कैप 5,03,615 करोड़ रुपए है। PE की तुलना में अर्निंग पर शेयर (EPS) भी शानदार है। वहीं बुक वैल्यू पर शेयर 371.08 है।

SBI YONO ऐप के 14.3 करोड़ डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटली भी SBI बैंक काफी मजबूत है। बैंक का ऐप YONO नए रिकॉर्ड बना रहा है। YONO के 14.3 करोड़ डाउनलोड और 6 करोड़ रजिस्‍टर्ड यूजर हैं। SBI ने वित्त वर्ष 2022-23 में 24,300 करोड़ के 13.9 लाख डिजिटल लोन को मंजूर किया।

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी शेयर में इन्वेस्टमेंट की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है। निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

ये भी देखें : 

SBI Q4 Results: एसबीआई का मुनाफा 83% बढ़ा, बैंक ने किया निवेशकों को 11.30 रुपए डिविडेंड का ऐलान

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग