Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें किस दिन खुलने जा रहा IPO और कब होगी Listing

अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो IPO सबसे अच्छा ऑप्शन है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Cyient DLM का आईपीओ 27 जून को खुलने जा रहा है। जानें क्या है प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट। 

Ganesh Mishra | Published : Jun 22, 2023 9:39 AM IST

Cyient DLM IPO: अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश करने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो IPO सबसे अच्छा ऑप्शन है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी Cyient DLM का आईपीओ 27 जून को खुलने जा रहा है। इन्वेस्टमेंट के लिए ये आईपीओ 30 जून तक खुला रहेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी नए शेयर जारी कर मार्केट से 592 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि Cyient DLM हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient Ltd की ही सबसिडरी कंपनी है।

Cyient DLM ने जनवरी, 2023 में सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) जमा कराए थे। इसके बाद कंपनी को मार्च में IPO लाने के लिए मंजूरी मिल गई थी। बता दें कि Cyient DLM के शेयर की लिस्टिंग बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) दोनों पर होगी। इसके आईपीओ में कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित रहेंगे।

Latest Videos

कितना है Cyient DLM का प्राइस बैंड?

Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड 250-265 रुपए तय किया गया है। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 26 जून को खुल जाएगा। बता दें कि Cyient ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है। Cyient Ltd का शेयर फिलहाल 1483 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप 16,402 करोड़ रुपए है।

कब होगी Cyient DLM की लिस्टिंग?

Cyient DLM के आईपीओ की अलॉटमेंट डेट 5 जुलाई है। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते उनके खाते में 6 जुलाई तक रिफंड आ जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई को हो सकती है। बता दें कि Cyient DLM में इसकी सबसिडरी कंपनी Cyient Ltd की करीब 92.84 हिस्सेदारी है।

Cyient Ltd ने 3 महीने में दिया 55% का रिटर्न

बता दें कि Cyient Ltd के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। पिछले तीन महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 55% रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने 560% से ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है।

Cyient Ltd का 52 वीक हाई और लो लेवल

Cyient Ltd के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 1525 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो लेवल 724 रुपए है। कंपनी की बुक वैल्यू प्रति शेयर 281.86 है। वहीं, अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 46.52 है। जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 832 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का प्रॉफिट 31.7 करोड़ रुपये रहा।

ये भी देखें : 

Urban Enviro IPO Listing: 141 पर लिस्ट हुआ इस कंपनी का आईपीओ, निवेशकों को हर शेयर पर इतने रुपए का मुनाफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result