Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई कटौती नहीं हुई है। लेकिन अब ऐसे संकेत दिख रहे हैं, जिससे कहा जा सकता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द कम हो सकते हैं। दरअसल, कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय से काफी नीचे चल रही हैं। यहां तक कि क्रूड ऑयल तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अगर लंबे समय तक इसकी कीमतें नीचे रहती हैं तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों तेल की कीमतें घटा सकती हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बढ़ा ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों का मुनाफा
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन के मुताबिक, क्रूड ऑयल की कीमतें काफी दिनों से निचले स्तर पर बनी हुई हैं। अगर लंबे समय तक इसमें यही हालात बने रहे तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर जल्द कुछ फैसला कर सकती हैं। बता दें कि क्रूड ऑयल के दाम लंबे समय से कम रहने की वजह से तेल कंपनियों के मुनाफे में इजाफा हुआ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा में चुनाव से पहले इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
विंडफाल टैक्स हटने से भी घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
इसके अलावा, केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल से विंडफॉल टैक्स पूरी तरह से हटाने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी हद तक कमी आएगी। इसको लेकर पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने वित्त मंत्रालय के साथ बैठक भी की है। उन्होंने कहा कि विंडफाल टैक्स कम करने से सीधे फ्यूल की कीमतें कम हो जाएंगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के आधार पर हर 15 दिन में विंडफॉल टैक्स को लेकर फैसला होता है। भारत में विंडफॉल टैक्स 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया था। यह टैक्स सरकार तेल कंपनियों पर लगाती है। बाद में तेल कंपनियां इस टैक्स को हर एक लीटर फ्यूल पर लगाकर आम जनता से वसूल करती हैं।
6 महीने पहले 2 रुपए घटी थी कीमत
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 14 मार्च, 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सरकार के आदेश के बाद पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की थी। तब से अब तक फ्यूल के दामों में कोई कमी नहीं की गई है।
ये भी देखें :
अक्टूबर में घट सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें क्या है वजह