30 हजार है सैलरी तो रिटायर होते-होते कितना हो जाएगा पीएफ?

Published : Sep 12, 2024, 08:51 PM IST
money making

सार

EPFO कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा देता है, जिसमें जमा राशि पर ब्याज और पेंशन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी EPFO सदस्य को कई सुविधाएं मिलती हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें एकमुश्त पैसा मिलता है।

बिजनेस डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों को PF की सुविधा देता है। हर महीने कर्मचारी की सैलरी में से कुछ पैसे काटे जाते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद यह पैसा उनके काम आ सके। वर्तमान में पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.1% का ब्याज मिल रहा है, साथ ही पेंशन की भी सुविधा मिलती है। अगर किसी कर्मचारी को इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो वह अपने EPF खाते से पैसे निकाल भी सकता है। ईपीएफ खाते में बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि अगर किसी की मंथली सैलरी 30 हजार रुपए है तो रिटायर होते-होते यानी 60 साल की उम्र तक उसका पीएफ कितना हो जाएगा?

3 फैक्टर से तय होगा PF अकाउंट में कितना पैसा जमा होगा

  1. कर्मचारी की उम्र अभी कितनी है
  2. कर्मचारी की मौजूदा सैलरी कितनी है
  3. उसकी सैलरी में हर साल कितना इजाफा यानी इंक्रीमेंट हो रहा है

30 साल उम्र और 30 हजार सैलरी पर रिटायरमेंट पर कितना पीएफ होगा

अगर किसी कर्मचारी की उम्र 30 साल का है, उसे हर महीने 30 हजार रुपए सैलरी मिलती है और हर साल 7% का इंक्रीमेंट हो जाता है, सरकार का ब्याज भी इसी तरह बना रहता है तो रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल पर खाते में पीएफ कैलकुलेशन के हिसाब से करीब 1,56,81,573 रुपए जमा हो सकते हैं।

पीएफ का पैसा निकालने का Rule क्या है

  • EPF नियम कहता है कि जब कोई मेंबर यानी कर्मचारी 58 साल की उम्र में पहुंचता है तो वह अपनी रकम क्लेम कर सकता है।
  • कोई भी कर्मचारी अगर लगातार 10 साल की नौकरी करता है तो वह EPF राशि निकालने के योग्य हो जाता है।
  • अगर सदस्य रिटायरमेंट के समय 10 साल की सर्विस पूरी नहीं करती है तो वह अपने ईपीएफ के साथ पूरी EPS की रकम निकाल सकता है।
  • अगर कोई कर्मचारी 10 साल की सर्विस पूरी करता है तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलता है।

इसे भी पढ़ें

Bajaj IPO : डबल या ट्रिपल...लिस्टिंग पर कितने गुना होगा पैसा?

 

60% तक चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें 5 पावरफुल Defence Stocks

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें