60% तक चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें 5 पावरफुल Defence Stocks
- FB
- TW
- Linkdin
1. Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर को मार्केट एक्सपर्ट्स होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। आने वाले समय में इस शेयर से 25% तक रिटर्न मिल सकता है। बुधवार को शेयर 2% गिरकर 4,304.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
2. Hindustan Aeronautics Ltd
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर को एक्सपर्ट्स ने BUY करने की सलाह दी है। यह शेयर 31.3 परसेंट तक रिटर्न दे सकता है। 11 सितंबर को शेयर 1.80 परसेंट गिरकर 4,601 के लेवल पर बंद हुआ।
3. BEL Share
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर से 36.5 प्रतिशत तक मुनाफा मिल सकता है। बुधवार, 11 सितंबर को शेयर 0.82 प्रतिशत चढ़कर 288.10 रुपए पर बंद हुआ।
4. Bharat Dynamics Ltd
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर में भी मार्केट एक्सपर्ट्स ने बाय की सलाह दी है। इस शेयर से 40% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। बुधवार को भारत डायनेमिक्स का शेयर 0.44% गिरकर 1,244.80 रुपए पर बंद हुआ।
5. DCX Systems Ltd
मार्केट एक्सपर्ट्स ने डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसमें स्ट्रॉन्ग बाय बन रही है। इस शेयर से 57% तक रिटर्न मिल सकता है। 11 सितंबर को शेयर 0.54% गिरकर 328.85 रुपए पर बंद हुआ।
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
गुरुवार को शुभ समाचार लेकर आएंगे 11 शेयर! एक सिर्फ 18 रुपए का
Bajaj IPO : डबल या ट्रिपल...लिस्टिंग पर कितने गुना होगा पैसा?