Hindi

गुरुवार को शुभ समाचार लेकर आएंगे 11 शेयर! एक सिर्फ 18 रुपए का

Hindi

1. BPCL Share

बुधवार को शेयर 340 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि BRPL और इंडियन ऑयल की JV को अबुधाबी की SCFEA से प्रोडक्शन कंसेशन मिला है। गुरुवार को शेयर एक्शन में दिख सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Hindustan Petroleum Corp Share

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बुधवार को एक्सचेंज को बताया कि के विनोद नए CFO बने हैं। इस खबर का असर गुरुवार को दिख सकता है। 11 सितंबर को शेयर 2.7% गिरकर 410 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

3. Wipro Share

11 सितंबर को शेयर 2% गिरकर 516 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार को बताया कि विप्रो ने JFK इंटरनेशनल एयर टर्मिनल के लिए AI-ENABLED डेटा स्ट्रैटजी बनाई है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Adani Ports Share

बुधवार को अडानी पोर्ट्स का शेयर 1,431 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार को बताया कि गुजरात के कांडला पोर्ट पर मल्टीपर्पस बर्थ डेवलप करेगी। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के साथ कंसेशन डील हुई

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5. Tata Steel Share

बुधवार को टाटा स्टील का शेयर 148 रुपए के भाव पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, टाटा स्टील और यूके सरकार में PortTalbot पर 50 करोड़ पाउंड की फंडिंग की डील हुई।

Image credits: Our own
Hindi

6. Lupin Share

11 सितंबर को ल्यूपिन का शेयर 2209 पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि सनश्योर सोलरपार्क सेवेंटीन के साथ शेयर मेंबरशिप और शेयरहोल्डर डील पर साइन किए हैं। इसमें 105.5 मिलियन रु. खर्च होंगे

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. Nazara Technologies Share

बुधवार को शेयर 968 पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि नजारा टेक की सब्सिडियरी Nazara Dubai FZ ने 18.4 करोड़ में GetStan Technologies Pte में 15.86% हिस्सा अधिग्रहण करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Brigade Enterprises Ltd Share

बुधवार का शेयर 1320 पर बंद। कंपनी ने बताया, बजवर्क्स ब्रिगेड ग्रुप से हैदराबाद मार्केट में एंट्री की। ऑरो ऑर्बिट, हाईटेक सिटी प्रीमियम, प्रोडक्ट लॉन्च किए, जो 1 मिलियन वर्ग तक होगा

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

9. Aurobindo Pharma Share

बुधवार को शेयर 1% बढ़कर 1519 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि Lidocaine Hydrochloride इंजेक्शन को मंजूरी मिली है, जिसका असर गुरुवार को दिख सकता है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

10. Vishwaraj Sugar Industries Share

बुधवार को शेयर 6% बढ़कर 18.40 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने इश्यू के लिए न्यूनतम मूल्य 17.51 रुपए प्रति शेयर मंजूर किया है। कंपनी ने 990 मिलियन रुपए तक वाले QIP की मंजूरी दी है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

11. Engineers India Share

बुधवार को शेयर 210 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने जानकारी दी कि उसका मौजूदा ऑर्डरबुक 11,350 करोड़ का है। 1.5 MPTA मंगोलिया रिफाइनरी का काम मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Vodafone Idea छोड़िए...BUY करें टेलीकॉम सेक्टर के 3 शेयर, जानें रिटर्न

Bajaj IPO: डबल या ट्रिपल, जानें लिस्टिंग पर कितने गुना होगा आपका पैसा?

Bajaj Housing IPO: आखिरी दिन पैसा लगाने टूट पड़े लोग, 66 गुना बोलियां

किस्मत खोल सकते हैं 9 स्टॉक्स, एक की कीमत 100 रु से भी कम