बुधवार को शेयर 340 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि BRPL और इंडियन ऑयल की JV को अबुधाबी की SCFEA से प्रोडक्शन कंसेशन मिला है। गुरुवार को शेयर एक्शन में दिख सकता है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बुधवार को एक्सचेंज को बताया कि के विनोद नए CFO बने हैं। इस खबर का असर गुरुवार को दिख सकता है। 11 सितंबर को शेयर 2.7% गिरकर 410 रुपए पर बंद हुआ।
11 सितंबर को शेयर 2% गिरकर 516 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार को बताया कि विप्रो ने JFK इंटरनेशनल एयर टर्मिनल के लिए AI-ENABLED डेटा स्ट्रैटजी बनाई है।
बुधवार को अडानी पोर्ट्स का शेयर 1,431 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार को बताया कि गुजरात के कांडला पोर्ट पर मल्टीपर्पस बर्थ डेवलप करेगी। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के साथ कंसेशन डील हुई
बुधवार को टाटा स्टील का शेयर 148 रुपए के भाव पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, टाटा स्टील और यूके सरकार में PortTalbot पर 50 करोड़ पाउंड की फंडिंग की डील हुई।
11 सितंबर को ल्यूपिन का शेयर 2209 पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि सनश्योर सोलरपार्क सेवेंटीन के साथ शेयर मेंबरशिप और शेयरहोल्डर डील पर साइन किए हैं। इसमें 105.5 मिलियन रु. खर्च होंगे
बुधवार को शेयर 968 पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि नजारा टेक की सब्सिडियरी Nazara Dubai FZ ने 18.4 करोड़ में GetStan Technologies Pte में 15.86% हिस्सा अधिग्रहण करेगी।
बुधवार का शेयर 1320 पर बंद। कंपनी ने बताया, बजवर्क्स ब्रिगेड ग्रुप से हैदराबाद मार्केट में एंट्री की। ऑरो ऑर्बिट, हाईटेक सिटी प्रीमियम, प्रोडक्ट लॉन्च किए, जो 1 मिलियन वर्ग तक होगा
बुधवार को शेयर 1% बढ़कर 1519 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि Lidocaine Hydrochloride इंजेक्शन को मंजूरी मिली है, जिसका असर गुरुवार को दिख सकता है।
बुधवार को शेयर 6% बढ़कर 18.40 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने इश्यू के लिए न्यूनतम मूल्य 17.51 रुपए प्रति शेयर मंजूर किया है। कंपनी ने 990 मिलियन रुपए तक वाले QIP की मंजूरी दी है।
बुधवार को शेयर 210 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने जानकारी दी कि उसका मौजूदा ऑर्डरबुक 11,350 करोड़ का है। 1.5 MPTA मंगोलिया रिफाइनरी का काम मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।