Bajaj Housing Finance के IPO को 11 सितंबर की शाम 5 बजे तक कुल 67.35 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
Bajaj Housing Finance IPO को रिटेल कैटेगरी में अब तक 7.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। 29,30,00,000 शेयरों के मुकाबले इसमें 2,13,66,39,558 शेयर्स के लिए एप्लिकेशन मिली हैं।
Bajaj Housing Finance का IPO एनआईआई कैटेगरी में अब तक 43.91 गुना भर चुका है। इसमें 12,55,71,430 शेयरों के मुकाबले 5,51,38,01,378 शेयरों के लिए बिडिंग हुई है।
Bajaj Housing Finance के शेयर ग्रे मार्केट में 99.29 प्रतिशत प्रीमियम यानी 69.5 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
GMP के हिसाब से ये अपने अपर प्राइस बैंड 70 रुपए से इतने ही ऊपर यानी 140 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। यानी लिस्टिंग के साथ ही ये निवेशकों का पैसा डबल कर सकता है।
12 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। वहीं, 13 सितंबर को सफल निवेशकों के खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में इसी दिन रिफंड हो जाएगा।
Bajaj Housing Finance के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार 16 सितंबर को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 6560 करोड़ रुपए जुटाएगी।