बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ तीसरे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 66.78 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Bajaj Housing Finance IPO को सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी में 220.17 गुना बोलियां मिलीं। इसके बाद NII कैटेगरी में 43.73 गुना और रिटेल कैटेगरी में 7.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
QIB कैटेगरी में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को 16,74,28,580 शेयरों के मुकाबले 36,19,24,01,822 बोलियां मिलीं।
वहीं, NII कैटेगरी में Bajaj Housing Finance IPO को 12,55,71,430 शेयरों की तुलना में 5,47,31,72,408 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
इसी तरह, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 29,30,00,000 शेयरों के मुकाबले अब तक 2,08,03,77,032 शेयर्स के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। फाइनल स्टेटस रात 8 बजे तक क्लियर होगा।
एम्प्लाई कैटेगरी में Bajaj Housing Finance IPO को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया है। 2,85,71,428 शेयरों के मुकाबले 5,60,14,714 शेयर्स के लिए एप्लिकेशन आ चुकी हैं।
Bajaj Housing Finance IPO के तहत प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए के बीच है। इसके एक लॉट का साइज 214 शेयरों का है। यानी एक लॉट के लिए 14,980 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
Bajaj Housing Finance IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा। 13 को डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। 16 सितंबर को BSE-NSE पर लिस्टिंग होगी।