Hindi

Vodafone Idea छोड़िए...BUY करें टेलीकॉम सेक्टर के 3 शेयर, जानें रिटर्न

Hindi

वोडाफोन-आइडिया का शेयर क्यों चर्चा में

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन-आइडिया में 1.86 करोड़ शेयर खरीदें हैं। 6 सितंबर को डील होने के बाद और शेयर के डाउन होने की खबर से VI चर्चा में है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

Vodafone Idea Share Price

वोडाफोन-आइडिया के शेयरों को लेकर Goldman Sachs ने 83% के डाउनसाइड का अनुमान जताया है। इसके बाद से शेयर में गिरावट जारी है। इस बीच JP Morgan ने 3 टेलीकॉम शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

1. Indus Tower Share Target Price

JP Morgan ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 340 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से बेहतर FCF आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने इस शेयर के टारगेट को अपग्रेड किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Indus Tower शेयर से क्यों उम्मीदें

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इंडस टावर कंपनी की रेंटल आय में 2 से 6% की बढ़त हो सकती है। फाइनेंशियल ईयर 26 से लगातार डिविडेंड आने की भी उम्मीद बन रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Bharti Airtel Share Target Price

एयरटेल पर भी जेपी मॉर्गन टारगेट प्राइस 1500 से बढ़ाकर 1,670 रुपए कर दिया है। एयरटेल अफ्रीका की अच्छी फेयर वैल्यू और डी-लेवेरजिंग से बड़ा फायदा हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Bharti Hexacom Share Target Price

जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम के शेयर का टारगेट प्राइस 1280 से बढ़ाकर 1,330 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज ने बेहतर रिटर्न का अनुमान है। FY25-27 के लिए आय और EBITDA 1-2% बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik