आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन-आइडिया में 1.86 करोड़ शेयर खरीदें हैं। 6 सितंबर को डील होने के बाद और शेयर के डाउन होने की खबर से VI चर्चा में है।
वोडाफोन-आइडिया के शेयरों को लेकर Goldman Sachs ने 83% के डाउनसाइड का अनुमान जताया है। इसके बाद से शेयर में गिरावट जारी है। इस बीच JP Morgan ने 3 टेलीकॉम शेयर पर बुलिश हैं।
JP Morgan ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 340 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से बेहतर FCF आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने इस शेयर के टारगेट को अपग्रेड किया है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इंडस टावर कंपनी की रेंटल आय में 2 से 6% की बढ़त हो सकती है। फाइनेंशियल ईयर 26 से लगातार डिविडेंड आने की भी उम्मीद बन रही है।
एयरटेल पर भी जेपी मॉर्गन टारगेट प्राइस 1500 से बढ़ाकर 1,670 रुपए कर दिया है। एयरटेल अफ्रीका की अच्छी फेयर वैल्यू और डी-लेवेरजिंग से बड़ा फायदा हो सकता है।
जेपी मॉर्गन ने भारती हेक्साकॉम के शेयर का टारगेट प्राइस 1280 से बढ़ाकर 1,330 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज ने बेहतर रिटर्न का अनुमान है। FY25-27 के लिए आय और EBITDA 1-2% बढ़ सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।