गुरुवार 12 सितंबर को जोमैटो के शेयर में अच्छी तेजी देखी जा रही है। 4 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ स्टॉक ने अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया। आखिर क्यों सरपट दौड़ रहा शेयर और क्या आगे भी इसमें तेजी बनी रहेगी, जानते हैं।
Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। गुरुवार 12 सितंबर को कंपनी का शेयर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। करीब 4.5% तेजी के साथ एक समय जोमैटो का शेयर 284.30 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। आखिर क्यों आई शेयर में तेजी, जानते हैं।
Zomato के शेयर में तेजी की क्या है वजह?
Zomato के स्टॉक में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS की वो रिपोर्ट है, जिसमें जोमैटो को 'buy' रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। UBS की रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जोमैटो की ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू यानी GMV करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
JP Morgan ने Zomato का टारगेट प्राइस 340 रुपए किया
वहीं, एक और ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने पहले ही Zomato के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 340 रुपए कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने 4 सितंबर को नया टारगेट प्राइस दिया है, उसके बाद से अब तक यानी एक हफ्ते में Zomato का शेयर करीब 15% तक बढ़ चुका है। इसके अलावा CLSA ने भी शेयर का नया टारगेट प्राइस 353 रुपए कर दिया है।
जल्द 300 रुपए तक पहुंचेगा Zomato का Stock
मार्केट एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स का मानना है कि जोमैटो का शेयर 280 रुपए के रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक कर चुका है। ऐसे में अब पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ये 300 रुपए के लेवल को टच करे। ऐसे में 275 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपए के टारगेट के लिए इसमें खरीदारी की जा सकती है।
Zomato ने 8 महीने में दिया 127% का रिटर्न
इस साल की शुरुआत यानी जनवरी, 2024 से अब तक पिछले 8 महीने में जोमैटो के शेयर ने निवेशकों को 127 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल की बात करें तो पिछले अगस्त से अब तक ये 185 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दे चुका है।
ये भी देखें :
Top Stocks Today: रॉकेट बना दवा कंपनी का शेयर, इन 10 स्टॉक्स ने भी किया मालामाल